Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बेटियां बोझ नही बल्कि गर्व हैं, तिरस्कार न कर सम्मान करें- बीएसए

बेटियां बोझ नही बल्कि गर्व हैं, तिरस्कार न कर सम्मान करें-  बीएसए
X


वाराणसी/पिंडरा

बीएसए जयसिंह ने कहाकि बेटियां बोझ नही होती बल्कि परिवार को शिक्षित व संस्कारित करने वाली नारी होती है। उनका तिरस्कार न कर सम्मान करें। उनकी प्रतिभा को पहचाने और पढ़ाये।

उक्त बातें सोमवार को पिंडरा बीआरसी पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर मुख्य अतिथि कही। उन्होंने बेटियों को सरकार के तरफ से मिलने वाली तमाम योजनाओं के बाबत जानकारी दी।

खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने कहाकि अब बेटों और बेटियों में कोई फर्क नही है। हर जगह काम करने में सक्षम है। वैसे जरूरत है तो अवसर मिलने की।

इस दौरान आयोजित चित्रकला, स्लोगन व प्रासन कार्यक्रम हुये। जिसमे विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।इस दौरान प्रधानाध्यापक राजेश सिंह, जितेंद सिंह, विपिन कुमार, मुकेश मौर्य, रविंशकर समेत अनेक गणमान्य लोग रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय वाराणसी

Next Story
Share it