Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उड़ीसा से लाकर पूर्वांचल में करते थे गांजा तस्करी, तीन गिरफ्तार

उड़ीसा से लाकर पूर्वांचल में करते थे गांजा तस्करी, तीन गिरफ्तार
X

मीरजापुर

अदलहाट पुलिस और स्वाट टीम ने छह लाख की कीमत का एक कुंतल गांजा बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गांजा की तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों मार्शल और इण्डिका को सीज किया। बरामद गांजा उड़ीसा से लाकर प्रयागराज, वाराणसी जौनपुर समेत आसपास के जनपदों में सप्लाई किया जाता रहा है। यह खुलासा एसपी नक्सल अजय कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान किया।

बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी की भनक अदलहाट एवं स्वाट टीम को मिली की गांजा का खेप आने वाला है। इस पर अदलहाट थाने के बरईपुर गेट के पास नाकाबंदी की गयी। इस बीच टेंगरा मोड़ से नरायनपुर की तरफ आ रही मार्शल और इण्डिका को रोका गया। मार्शल की छत पर केबिन बनाकर रखे गये 29 पैकेट बरामद किया। जिसका वजन 90 किलो था। जबकि इण्डिका वाहन में चालक की सीट के नीचे रखें तीन पैकेट बरामद गाजां बरामद किया। जिसका वजन 10 किलो निकला। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया। तीन साल से मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त वाराणसी निवासी गोपी पहली बार पुलिस के हांथ लगा है। इसके पूर्व 2017 में आर्म्स एक्ट में बड़ागांव वाराणसी में गिरफ्तार होकर जेल जा चुका हैं। मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी हैं।

मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट

Next Story
Share it