Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गन्ना भुगतान सहित कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान

गन्ना भुगतान सहित कई मांगों को लेकर धरने पर बैठे किसान
X

बिलारी।उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन व भारतीय किसान यूनियन के तत्वाधान में भारी तादाद में युवा व किसान तहसील पर धरने में बैठ गए। जहां कई सूत्रीय मांगों को लेकर त्रिपक्षीय वार्ता भी हुई। पूरा पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। लिखित समझौता होने के बाद किसान धरने से हटे

सोमवार को पूर्व चेतावनी के बाद भारतीय किसान यूनियन व उत्तर प्रदेश स्टूडेंट्स यूनियन के पदाधिकारी सवेरे तहसील प्रांगण में इकट्ठे होना शुरू हो गए।यहां भारी तादाद में लोग ट्रैक्टर ट्रालियों में लदकर धरना प्रदर्शन में पहुंचे। जहां उन्होंने गन्ना मूल्य भुगतान सहित कई मांगों को दोहराया। मुख्य वक्ता भारतीय किसान यूनियन के मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा पहुंचे। जहां उन्होंने कहा कि मिलें किसानों को उन्हीं के गन्ने का मूल्य नहीं दे रही।जिसके कारण किसान बुरी तरह से परेशान है ।अगर किसानों की मांगों को नहीं माना गया तो किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।किसानों की मांगे थी कि 14 दिन के भीतर गन्ना भुगतान गन्ना एक्ट के मुताबिक किया जाए,वही युवा किसानों पर चीनी मिल द्वारा लगाए गए फर्जी मुकदमों को वापस लिया जाए, रुके हुए जाए गन्ना मूल्य का भुगतान तुरंत किया जाए,वहीं बाहर से गन्ने की खरीद को रोका जाए,किसानों को प्रेसमड मैली किसानों को दी जाए ताकि किसान अपनी उपज बढ़ा सकें। इस मामले को लेकर किसान तहसील पर गरजे। काफी देर हंगामेदार स्थिति रही। तब एसडीएम बृजेश कुमार शुक्ला ने चीनी मिल से गन्ना महाप्रबंधक राजीव तोमर को बुलवाया।इस बीच त्रिपक्षीय वार्ता हुई जिसमें एसडीएम बृजेश कुमार त्रिपाठी के अलावा चीनी मिल के महाप्रबंधक गन्ना राजीव तोमर, भारतीय किसान यूनियन के प्रतिनिधि महेंद्र सिंह रंधावा शामिल हुए। बाद में तय हुआ कि चीनी मिल की तरफ से किसानों पर दर्ज मुकदमे समाप्त की जाएंगे, अवैध गन्ने की खरीददारी रोकी जाएगी, मिल बाहरी गन्ना नहीं खरीदेगी, मौसम के मुताबिक ओवरबेट रखा जाएगा,वहीं किसानों को मेली मिलेगी, इसे भट्टो पर नहीं बेचे जाएगा। गन्ना मूल्य भुगतान को लेकर कहा कि नवंबर तक की एडवाइज 21 जनवरी तक बैंकों में भेज दी जाएगी। लिखित समझौता होने के बाद ही किसान माने। धरना प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश स्टूडेंट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष शुभम राठी, भाकियू के मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह रंधावा,चौधरी भयराज सिंह के अलावा दूरदराज क्षेत्र के अनेकों गांव के प्रतिनिधि धरना प्रदर्शन में पहुंचे।

रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it