Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अखिलेश का तंज- हमारे बाबा मुख्यमंत्री बहुत अच्छे हैं, सिर्फ नाम बदलना जानते हैं

अखिलेश का तंज- हमारे बाबा मुख्यमंत्री बहुत अच्छे हैं, सिर्फ नाम बदलना जानते हैं
X

लखनऊ. बहुजन समाज पार्टी से पिछले महीने दिसंबर में निष्कासित किए गए पूर्व कैबिनेट मंत्री राम प्रसाद चौधरी ने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है. सोमवार को 5 पूर्व विधायक और एक पूर्व सांसद सपा में शामिल हुए. इनके अलावा एक दर्जन जिला पंचायत सदस्य और कई पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने भी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी मुख्यालय में इन सभी की पार्टी में ज्वाइनिंग करवाई.

इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि ये जैसे-जैसे मौसम खुलेगा, वैसे वैसे पार्टी में गर्माहट आती रहेगी. ये छोटा-मोटा बदलाव नहीं है. सरकार में बदलाव लाएगा. जब आप लोग अपने घरों से निकले तो सरकार को समझ नहीं आ रहा था. ये नया साल ज़रूर है लेकिन हमारा नया साल तब होगा, जब हमारी आपकी सरकार होगी.

पहले नोटबंदी की लाइन में लगाया अब सीएए में लाइन में लगाने की तैयारी

अखिलेश यादव ने कहा कि हमारे गरीब किसानों ने भरोसा कर लिया और सरकार बना ली. दिल्ली में दोबारा मौका दे दिया. सरकार उनकी बनी लेकिन किसानों को बर्बाद कर दिया. उन्होंने पूछा कि यूपी किसके लिए जाना जाता था? यहां बेहतरीन सड़कें, लैपटॉप दिया लेकिन आज यूपी अपराधों का प्रदेश बन गया है. महिला अपराध में नंबर वन, स्वास्थ में, बेरोजगारी में, ये नंबर वन इसलिए है क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री को पता नहीं है कि नीचे से आता है या ऊपर से. हमें और आपको उलझ दिया शौचालय में कि हम कुछ समझ न पाएं. अखिलेश ने कहा कि सबको लाइन में लगा दिया. कहा था कि नोटबन्दी से भ्रष्टाचार, आतंकवाद ख़त्म हो जाएगा. कहां खत्म हो गया? पहले नोटबन्दी में लाइन में लगाया था, अब सीएए में लाइन में लगाने की तैयारी है.

अमेठी में पीएसी लगाकर राजा को महल में घुसाया: अखिलेश

अखिलेश ने कहा कि हमारे संविधान में धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं है, लेकिन इनको सत्ता मिलते ही इन्होंने धर्म के आधार पर भेदभाव कर दिया. असम के एक हिस्से में तो एनआरसी लागू ही नहीं हो पाई. उत्तर पूर्व में तो कई हिस्से ऐसे हैं, जहां बिना परमिट के नहीं जा सकते हैं. पूर्व देश को उलझा दिया. अखिलेश ने कहा कि इस जमाने में बहुत लोग ऐसे हैं जिन्होंने कभी कैलेंडर ही नहीं देखा है. कहां से अपना और अपने पिता का जन्मप्रमाण पत्र लाएंगे? बड़े-बड़े राजा महाराज भी हैं जिनके पास भी कागज़ नहीं हैं. अखिलेश यादव ने इस दौरान बताया कि अमेठी के एक राजा थे, हमारे पास आये थे, उनके बेटे ने उनके महल पर कब्ज़ा कर लिया. हमें पीएसी लगानी पड़ी तो राजा अपने महल में घुस पाए. राजा के पास भी महल के कागज़ नहीं थे.

घाघरा का नाम बदला, 100 नंबर का बदल दियाअखिलेश यादव ने इस दौरान सीएम योगी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारे बाबा मुख्यमंत्री बहुत अच्छे हैं, सिर्फ नाम बदलना जानते हैं. नदी का नाम घाघरा पूर्वजों ने रखा था, उसका नाम बदल दिया. 100 नम्बर को बदल कर 112 कर दिया. भले ही किसी गाड़ी का टायर न बदल हो. हमने लोकभवन बनाया, बीजेपी ने अपने नेता को सम्मान नहीं दिया. जिनको लोकभवन में सम्मान दिया, उनके जन्म स्थान पर एक यूनिवर्सिटी ही बना देते.

Next Story
Share it