Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

समाज सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान को लेकर गोष्ठी

समाज सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान को लेकर गोष्ठी
X

नाटक व कविता के माध्यम से लोगों को किया जागरूक

देश के अंदर घट रही महिलाओं के प्रति अत्याचारों पर चिंता व्यक्त की

मुरादाबाद बिलारी क्षेत्र ग्राम अमरपुर काशी स्थित ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान में समाज सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान को एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए और नाटक गीत आदि के माध्यम से समाज के प्रति लोगों को जागरूक किया गोष्टी में ग्रामोदय महाविद्यालय के साथ-साथ कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज श्रीमती मीरा अग्रवाल इंटर कॉलेज ग्रामोदय प्राइमरी पाठशाला की सभी छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया गोष्टी का मुख्य उद्देश समाज व देश में निरंतर बढ़ रही महिला यौन उत्पीड़न हिंसा एवं अत्याचार का विरोध कर समाज के प्रत्येक व्यक्ति को संवेदनशील बनाना था विभिन्न छात्र छात्राओं ने कविता गीत व नाटक के माध्यम से अपना अपना विरोध प्रस्तुत किया तथा नारी सशक्तीकरण की बात कही बीएड की छात्राओं में हर्षिता बासनी गरिमा गुप्ता सपना एवं प्रवेंद्र गीत के माध्यम से नारी सशक्तिकरण की बात कही B.Ed की छात्र छात्राओं सिद्धार्थ ई सिंह प्रिया चौधरी प्रिया अंजली शर्मा गौतम पारस रस्तोगी एवं मोर वार्ष्णेय ने नाटक संवेदन शून्य समाज प्रस्तुत कर समाज की सच्चाई को उजागर किया कृषि औद्योगिक इंटर कॉलेज की छात्राओं में तनु सरिता रेनू अंशु एवं सिखाने बेटी क्या इंसान नहीं गीत के माध्यम से समाज की दोहरी मानसिकता को व्यक्त किया इस अवसर पर बोलते हुए संस्था के संस्थापक मुकेश सिंह ने देश के अंदर घट रही महिलाओं के प्रति अत्याचारों पर चिंता व्यक्ति और निरंतर समाज में सुरक्षा के प्रति जागरूक बने रहने का संदेश दिया गोष्टी में अशोक कुमार गुप्ता डॉ अशोक कुमार मनोज कुमार सिंह जितेंद्र नाथ मिश्रा संजय यादव अरशद अली पुष्पा सिंह अनुज चौधरी प्रियंका यादव नेहा गौतम जगपाल हरवीर उमेश कुमार शुभेंद्र प्रताप करण प्रताप सिंह सौरभ चौहान सोनू कुमार शिवचरण मधु सुरेंद्र सिंह आदि का पूर्ण रूप से सहयोग रहा

.

.. रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it