Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

डा०आम्बेडकर भारत रत्न के साथ साथ विश्व रत्न से कम नही:पारसनाथ यादव

डा०आम्बेडकर भारत रत्न के साथ साथ विश्व रत्न से कम नही:पारसनाथ यादव
X

जौनपुर। समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित भारत रत्न बाबा साहब डा0 भीमराव आंबेडकर की परिनिर्वाण दिवस जिला मुख्यालय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

विधायक पारसनाथ यादव ने कहा आज पूरे देश मे ही नहीं पूरे विश्व मे डॉ0 भीमराव आंबेडकर की प्रासंगिता बढी है । आजादी के पूर्व जब देश मे छुवा छूत भेद भाव बडे पैमाने पर था देश के दलितों पिछड़ो एव ग्रामीण क्षेत्र के वचिंत लोगो के साथ एक बहुत बड़ा तपका जो शिक्षा से दूर था तब उन्होंने पूरे देश को एक सुत्र बाधने सबको समता का अधिकार दिलाने के लिए आजिवन लडाई लडते रहे देश के आजादी की लडाई के समय पूना पैक्ट समझौते मे जिस लोकत्रांतिक परिकल्पना के समय एक वोट का अधिकार सभी देश वासियों को दिलाने का काम किया । डॉ0आंबेडकर के इस योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ।पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नरायण राय ने डा०आम्बेडकर को समाज सुधारक के साथ साथ देश के लोगों को एक सुत्र मे पिरोने का काम किये ऐसे महामानव को नमन करते है। विधायक शैलेंद्र यादव लल्ई ने कहा कि जैसे हमारे देश राष्ट्रगान होता है वैसे संविधान के प्रस्तावना को हर लोकसभा विधानसभा मे और सारे स्कूल मे सरकारी संन्थावो मे पढा जाय । उन्होंने कहा जो हमारे संविधान को आज भाजपा सरकार खत्म करना चाहती है संविधान जो हमको मिला है उसे आज हमलोग यहां तक पहुंचे लेकिन अभी भी बाबा साहब की जो मन्सा थी सब लोग शिक्षित बने वो नहीं वो पाया है जब आप शिक्षित हो जावोगे तभी अपने अधिकार को समझ पायेंगे संविधान मे जितना अधिकार मिला है लेकिन भाजपा सरकार उसे नहीं देना चाहती जब आप शिक्षित रहोंगे तभी अपने हक की लडाई लड सकोगे वहीं विधायक जगदीश सोनकर कहा बाबा साहब ने आज जो हमलोगो अधिकार दिया उससे हम लोग अपनी बात कही रख सकते है । अध्यता कर रहे लालबहादुर यादव ने कहा बाबा साहब ने जितनी यातनाएं झेलने के बाद भी संविधान का जो मजबूत अधिकार दिया है उसके बदौलत हम अपने अधिकार को ले सकते । जिलपंचायत अध्यक्ष राजबाहादुर यादव ललंन प्रसाद यादव श्री राम यादव, श्रद्धा यादव डॉ0 के पी यादव जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। संचालन जिलामहासचिव हिसामुद्दीन साह ने किया।

Next Story
Share it