Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सपा कार्यालय में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया

सपा कार्यालय में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस मनाया गया
X

बाबा साहब डा०भीमराव आंबेडकर परिनिर्वाण दिवस... सामाजिक समानता के लिए संघर्ष के प्रतीक बने अंबेडकर--- डा० मो० आरिफ (पूर्व इतिहासविद काशी हिन्दू विश्वविद्यालय)

6 दिसंबर 2019 वाराणसी, समाजवादी पार्टी के जिला एवं महानगर कार्यालय अर्दली बाजार वाराणसी में आज बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल तथा संचालन जिला महासचिव डॉ रमेश राजभर ने किया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉक्टर मोहम्मद आरिफ थे।

भारतीय संविधान के निर्माता, समाज सुधारक डॉ. भीमराव अंबेडकर का आज 63वां परिनिर्वाण दिवस है। बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी। अंबेडकर दलित-शोषित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। डॉ अंबेडकर ने आखिरी समय में बौद्ध धर्म अपनाया था।

काशी हिन्द विश्वविद्यालय के पूर्व इतिहास प्रवक्ता व आज के विचार गोष्ठी के मुख्यवक्ता डॉ मोहम्मद आरिफ ने कहा कि अंबेडकर दलित वर्ग को समानता दिलाने के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे। वे दलित समुदाय के लिए एक ऐसी अलग राजनैतिक पहचान की वकालत करते रहे। उन्होंने सामाजिक छुआ-छूत और जातिवाद के खात्‍मे के लिए काफी आंदोलन किए। उन्‍होंने अपना पूरा जीवन गरीबों, दलितों और समाज के पिछड़े वर्गों के उत्‍थान के लिए न्‍योछावर कर दिया। अंबेडकर ने खुद भी उस छुआछूत, भेदभाव और जातिवाद का सामना किया है, जिसने भारतीय समाज को खोखला बना दिया था।

अध्यक्षता कर रहे सपा नि० महानगर अध्यक्ष राजकुमार जयसवाल ने कहा कि डॉ. अंबेडकर बाबा साहब का जन्म महार जाति में हुआ था जिसे लोग अछूत और निचली जाति मानते थे। अपनी जाति के कारण उन्हें सामाजिक दुराव का सामना करना पड़ा। प्रतिभाशाली होने के बावजूद स्कूल में उनको अस्पृश्यता के कारण अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और जीवनपर्यंत असमानता और गैर बराबरीवाद के खिलाफ लड़ते रहें।

लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी श्रीमती शालिनी यादव ने कहा कि अंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को नागपुर में एक औपचारिक सार्वजनिक समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में उन्‍होंने श्रीलंका के महान बौद्ध भिक्षु महत्थवीर चंद्रमणी से पारंपरिक तरीके से त्रिरत्न और पंचशील को अपनाते हुए बौद्ध धर्म को अपना लिया। बाबा साहब ने कहा था कि व्यक्ति का जाति के आधार पर नहीं कर्म के आधार पर मूल्यांकन किया जाना चाहिए । संघ परिवार भारतीय संविधान को समाप्त करने की कोशिश कर रहा हैं, वहीं समाजवादी और धर्मनिरपेक्ष ताकतें संविधान को बचाए रखने की लड़ाई लड़ रहे हैं । भाजपा भारत के संविधान को क्षत-विक्षत कर रही है ।

डॉ. रमेश राजभर ने कहा कि अंबेडकर दलित वर्ग को समानता दिलाने के जीवन भर संघर्ष करते रहे। उन्‍होंने दलित समुदाय के लिए एक ऐसी अलग राजनैतिक पहचान की वकालत की जिसमें कांग्रेस और ब्रिटिश दोनों का ही कोई दखल ना हो।

डॉ उमाशंकर यादव ने कहा कि 1932 में ब्रिटिश सरकार ने अंबेडकर की पृथक निर्वाचिका के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी लेकिन इसके विरोध में महात्‍मा गांधी ने आमरण अनशन शुरू कर दिया। इसके बाद अंबेडकर ने अपनी मांग वापस ले ली, बदले में दलित समुदाय को सीटों में आरक्षण और मंदिरों में प्रवेश करने का अध‍िकार देने के साथ ही छुआ-छूत खत्‍म करने की बात मान ली गई थी।

कार्यक्रम में महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नवनिर्वाचित छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव एवं नवनिर्वाचित पुस्तकालय मंत्री अमित पटेल का हार्दिक अभिनंदन किया गया एवं उनके जीत की बधाई दी गई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष राजकुमार जायसवाल, श्रीमती शालीनि यादव, डॉ आनंद प्रकाश तिवारी, संजय मिश्र, लालू यादव, डॉक्टर नूर फातिमा, अभिषेक मिश्रा आर डी, संदीप यादव, प्रदेश सचिव राजू यादव, पूजा यादव, मोहम्मद असलम, पूजा सिंह, हीरू यादव, संतोष यादव बबलू, इरशाद अहमद, जिया लाल राजभर, कमलेश पटेल, विवेक यादव, विजय बहादुर यादव, दीपक यादव लालन, उमा यादव, रेखा पाल, प्रिया अग्रवाल,

सुशील सोनकर, जौहर प्रिंस, शिवबली विश्वकर्मा, शिव प्रसाद गौतम, अवधेश चमार, वरुण सिंह, सत्य प्रकाश सोनू सोनू, संजय प्रियदर्शी, मनीष सिंह, दिनेश विश्वकर्मा, सुलाब राजभर, सचिन प्रजापति, दिगवंत पांडेय, स्वामीनाथ भास्कर, कमलाकांत प्रजापति, रमापति राजभर, रामकुमार यादव, मोती लाल यादव, रमेश वर्मा, राजेश पासी, सुदामा यादव, उमेश यादव की प्रमुख उपस्थिति थी।

Next Story
Share it