Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सम्भागीय नाट्य समारोह : शाहजहांपुर, बिजनौर और बदायूं में ...

सम्भागीय नाट्य समारोह : शाहजहांपुर, बिजनौर और बदायूं में  ...
X


लखनऊ, 6 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के सम्भागीय नाट्य समारोह प्रदेश में तीन जिलों शाहजहांपुर, बदायूं और धामपुर बिजनौर में होंगे।

अकादमी के सचिव तरुणराज ने बताया कि पहला सम्भागीय नाट्य समारोह शाहजहांपुर के गांधी भवन प्रेक्षागृह में 11 से 14 दिसम्बर को होगा। इस समारोह में 11 की शाम कामायनी लखनऊ की के.पी.सक्सेना के लिखे नाटक 'गज फुट इंज' की प्रस्तुति अनुपम बिसारिया के निर्देषन में होगी। 12 दिसम्बर की शाम संस्कार भारती आगरा के कलाकार मुकेष वर्मा के लिखे नाटक 'बीवी की षादी' नाटक का मंचन राजेष पंडित के निर्देषन में करेंगे। तीसरी शाम अभिनय ज्योति वाराणसी द्वारा कुंवर नारायण का लिखा 'बाजश्रवा के बहाने' नाटक नरेन्द्र आचार्य के निर्देषन में मंच पर होगा। अंतिम संध्या 14 दिसम्बर को मदद एजूकेषनल एण्ड वेल्फेयर सोसायटी द्वारा अषोक लाल के निर्देषन में दिनेष भारती के लिखे नाटक 'द ग्रेट राजा मास्टर ड्रामा कम्पनी' के मंचन से सम्भागीय नाट्य समारोह का समापन होगा। सचिव ने बताया कि धामपुर बिजनौर में सम्भागीय नाट्य समारोह जनवरी प्रथम सप्ताह और बदायूं में जनवरी के अंतिम सप्ताह में प्रस्तावित है।

Next Story
Share it