Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

श्री रामकथा के दौरान भजनों पर झूमे श्रद्धालु

श्री रामकथा के दौरान भजनों पर झूमे श्रद्धालु
X

श्री राम कथा से मिलते हैं अच्छे संस्कार: दिगपाल पाल

संतकबीरनगर- जूनियर हाई स्कूल परिसर में नौ दिवसीय चल रहे श्रीराम कथा में चौथे दिन कथावाचक रमेश भाई शुक्ल जी महाराज ने सभी श्रोताओं को श्रीराम नाम का रसपान कराया है। इस दौरान पंहुचे ब्लाक प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष दिगपाल पाल ने कथाव्यास को माला पहनाकर उनका स्वागत कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद आरती के साथ श्री राम कथा का शुभारंभ हुआ। कथाव्यास श्री शुक्ल जी ने कहा कि शिव-पार्वती एक दूसरे के सखा, स्वामी और दास हैं। साथ ही श्रीराम पूर्ण ब्रह्म परमात्मा है। शिवजी रामजी के भक्त हैं और राम शिवजी के भक्त। उन्होंने रामचरित मानस में शिव-पार्वती विवाह जानकी मंगल की भांति यह भी हिमवान की स्त्री मैना थी। पार्वती का विवाह शिव के साथ हुआ। शिव-पार्वती विवाह कथा पुराणों के अनुसार माता सती को ही पार्वती, दुर्गा, काली, गौरी, उमा, जगदंबा, गिरिजा, अंबे सहित कई नामों से पुकारा जाता है। कथावाचक ने बताया कि भागवत पुराण में माता के 18 रूपों का वर्ण किया गया है। कथा में शिव विवाह प्रसंग के आने पर श्रद्धालुओं ने जय भोले के जयकारे लगाए। साथ ही संगीतमय कथा में जमकर नृत्य किया। इस मौके पर जिला ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल ने कहा कि भगवान भगवान का मंदिर है। इस कथा का रसपान से सारे कष्ट दूर होते हैं। यहां पर आयोजक मंडल के द्वारा श्रोताओं के लिए प्रसाद के रूप में भोजन की भी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक मौके पर कार्यक्रम संयोजक पं. निर्मल शास्त्री, वैभव चतुर्वेदी युवा कल्याण अधिकारी विनय कुमार चतुर्वेदी खलीलाबाद तितौवा हनुमान गढ़ी के महंत बाबा गुड्डू उपाध्याय, सपा जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप सिंह ब्लाक प्रमुख दिगपाल पाल समाजसेवी सतेंदर राय,अखिलेंद्र सिंह दिनेश सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Next Story
Share it