Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उन्नाव में किसानों पर हुए बर्बरता के विरोध में उतरे छात्र

उन्नाव में किसानों पर हुए बर्बरता के विरोध में उतरे छात्र
X

प्रयागराज, : उन्नाव में मुआवजा मांग रहे किसानों पर पुुलिस की ओर से लाठीचार्ज के विरोध में सोमवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रसंघ भवन पर छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका। छात्रों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जुटे छात्रों ने ट्रांस गंगा सिटी प्रोजेक्ट के लिए किसानों की अधिग्रहीत की गई 1144 एकड़ भूमि पर उचित मुवावजा नहीं मिलने पर विरोध दर्ज कराया। छात्रसंघ के निवर्तमान उपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि एक तरफ जहां संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत होते ही किसानों के हक की बात कही जा रही है। ऐसे में किसानों के आवाज को लाठी के बल पर दबाना निदंनीय है। यह इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में पढ़ रहे गरीब, मजदूर, किसान के बेटों को चुनौती देने के समान है। इस दौरान सुशील कुशवाहा, अजय सम्राट, हरिकेश हैरी, राकेश पासवान, अभिषेक राव, शिवबली यादव, अंकित प्रतिहार, गोलू पासवान, धिरन मुंडा, अभिषेक अत्री, राहुल यादव, रजनीश यादव, शशांक द्विवेदी, आदित्य कुमार आदि मौजूद रहे।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय अध्यापक संघ के पूर्व महामंत्री डॉ. शशिकांत राय ने कहा कि इविवि से भ्रष्टाचार का पुराना नाता है। उन्होंने विवि के पूर्व एवं वर्तमान शिक्षकों द्वारा विवि एवं महाविद्यालय में की गई नियुक्तियों के संदर्भ में दिए कथन को अप्रासंगिक बताया। कहा कि विवि की कार्यप्रणाली में कुलपति से अधिक जिम्मेदारी प्रशासनिक कार्य करने वाले शिक्षकों की है। वह नियमों की अवहेलना कर कुलपति के सामने तथ्यों को छिपाकर स्वार्थ सिद्ध कर रहे हैं। इस प्रकरण को भी कुलपति के संज्ञान में लाना चाहिए।

Next Story
Share it