Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

साकेतवासी नागा हरिदास महराज को सन्तो महंतो ने किया नमन, विराट भंडारा आयोजित

साकेतवासी नागा हरिदास महराज को सन्तो महंतो ने किया नमन, विराट भंडारा आयोजित
X

वासुदेव यादव

अयोध्या। साकेत वासी नागा महंत हरिदास जी महाराज, पट्टी हरिद्वारी हनुमानगढ़ी सिंह द्वार, अयोध्या की त्रयोदसी के अवसर पर उनकी पावन स्मृति में विराट भंडारा का भव्य आयोजन किया गया।

इससे पूर्व अयोध्या हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास जी महराज व सभी पट्टी के श्री महंत आदि ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित पर उनको नमन व याद किया। उनके व्यक्तित्व व कृतत्व पर प्रकाश डाला गया। सन्तो ने उनको सच्चा सन्त बताया कहा कि वे निर्मल छवि के सन्त रहे। उन्होंने अपने शिष्यों भक्तो को नई दिशा दी व सतत हनुमान गढ़ी में दर्शन पूजन करते थे। उनकी कमी सबको खलती है।

ज्ञात हो कि गत 6 नवम्बर 2019 को नागा हरिदास महराज का साकेतवास हो गया था। अतः हनुमागढ़ी परिसर से उनकी अंतिम यात्रा गांजे बांजे के साथ निकली गई थी। साधु संत परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार अयोध्या सरयू में किया गया था।

इसी क्रम में आज हनुमानगढ़ी पर उनके युवा उत्तराधिकारी महंत मुकेशदास जी महाराज की अध्यक्षता में भंडारा आयोजित किया गया। जिसमें हनुमानगढ़ी के गद्दीनशीन महंत प्रेमदास महराज, हरिद्वारी पट्टी महंत मुरली दास, महंत सन्तराम दास, बाबा आनन्द दास, सुप्रसिद्ध कथा वाचक कमल दास जी रामायणी, पहलवान राजेश दास, मनीराम दास, उपेंद्र दास, महंत राम कुमार दास, सुरेस दास, पुजारी रिंकू दास सहित हजारो की संख्या में सन्त महंत भक्त व शिष्य गण शामिल रहे। सभी का मुकेश दास जी महाराज द्वारा अंग बस्त्र व दक्षिणा भेंट कर स्वागत सत्कार किया गया।

Next Story
Share it