Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या कर 11 लाख की लूट

गोरखपुर में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या कर 11 लाख की लूट
X

गोरखपुर । गोरखपुर के बेलीपार इलाके के बगहा बीर बाबा मंदिर के पास बाइक सवार बदमाशों ने पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी और 11.22 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। पंप के ही एक अन्य कर्मचारी के साथ वह बैंक में रुपये जमा करने जा रहे थे।

पुलिस‍ ने शुरू की हत्‍यारों की तलाश

वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश गोरखपुर की तरफ भागे। उनकी तलाश में जगह-जगह घेराबंदी कर पुलिस वाहन चेकिंग कर रही है।

एडीजी रेंज और एसएसपी ने घटनास्‍थल पर पहुंचकर पेट्रोल पंप कर्मियों से घटना के बारे में जानकारी ली।

बैंक में जमा करने जा रहे थे रुपये

आनंद स्वरूप मिश्रा, बेलीपार इलाके में स्थित बरौली पेट्रोल पंप पर मैनेजर थे। पंप के ही कर्मचारी अनिल सिंह के साथ बाइक से बेलीपार स्थित भारतीय स्टेट बैंक में पेट्रोल पंप का कैश जमा करने जा रहे थे। आनंद स्वरूप रुपये से भरा बैग लेकर बाइक पर पीछे बैठे थे। अभी बगहा बाबा मंदिर के पास पहुंचे ही थे की पीछे से होंडा साइन पर सवार होकर आए बदमाशों ने असलहे के बल पर उन्हें रोक लिया और बैग छीनने लगे। विरोध करने पर मैनेजर को सीने और पैर में गोली मार दी। गोली लगते ही मैनेजर के हाथ से बैग छूट गया। जिसे लेकर बदमाश गोरखपुर की तरफ भाग निकले।

बैग में था दो दिन का कैश

मौके पर पहुंची पुलिस मैनेजर को लेकर सीधे मेडिकल कालेज पहुची। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित दिया। बैग में शनिवार और रविवार, दो दिन का कैश था। घटना के समय साथ मौजूद रहे कर्मचारी से बदमाशों के हुलिया की जानकारी लेने के बाद पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश पेट्रोल पंप से ही पीछा कर रहे थे। पंप से जुड़े किसी व्यक्ति के मुखबिरी करने की आशंका जताई जा रही है।

सीने में लगी गोली

सीने और पैर में गोली लगी थी। पुलिस उन्हे मेडिकल कॉलेज ले गई। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

अपराधियों की गिरफ्तारी को टीम गठित

गोली मारकर लूट की सूचना आम होते ही ग्रामीण क्षेत्र के थानों की पुलिस सड़क पर आ गई और वाहनों की सघन जांच शुरू कर दी। पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) विपुल कुमार श्रीवास्तव ने घटनास्‍थल का निरीक्षण किया। उन्‍होंने बताया है कि पंप कर्मचारियों द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश की जा रही है। सीओ बांसगांव के नेतृत्व में टीम गठित कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

आइजी भी मौके पर पहुंचे

वारदात की सूचना मिलते ही आइजी जय नारायण सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के अलावा क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने पेट्रोल पंप कर्मियों से पूछताछ की। पेट्रोल पंप गोला थाना क्षेत्र के बारा नगर निवासी अजय सिंह व राजेश सिंह की है। गोला में भी बारानगर ऑटोमोबाइल के नाम से इनका पेट्रोल पंप है। बारानगर ऑटोमोबाइल दो बार लूट की घटना हो चुकी है। पेट्रोल पंप के मैनेजर आनंद स्वरूप मिश्र गोरखपुर जनपद के बेतियाहाता निवासी है।

घटना गंभीर है। बदमाशों की तलाश के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। क्राइम ब्रांच की टीम भी इस पर काम कर रही है। उम्मीद है कि जल्दी ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। - डॉ सुनील गुप्त, एसएसपी गोरखपुर।

Next Story
Share it