Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फिरोजाबाद जिले में बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले तीस शिक्षक बर्खास्त

फिरोजाबाद जिले में बीएड की फर्जी डिग्री से नौकरी पाने वाले तीस शिक्षक बर्खास्त
X

डा. बीआर आंबेडकर विश्वविद्यालय से सत्र 2004-05 की फर्जी और टैंपर्ड डिग्री से बेसिक शिक्षा विभाग में नौकरी हासिल करने वाले 30 शिक्षकों को बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। इस बड़ी कार्रवाई से शिक्षकों में खलबली मची है। एसआईटी की जांच में इन शिक्षकों का फर्जीवाड़ा पाया गया।

शिक्षकों के फर्जीवाड़ा के मामले में एसआईटी जांच पूरे प्रदेश में चल रही है। फिरोजाबाद जनपद में 163 फर्जी शिक्षक चिन्हित किए गए थे। इसमें 24 शिक्षकों को पूर्व में बर्खास्त किया जा चुका है। हालांकि 23 शिक्षक हाईकोर्ट से स्टे ले आए हैं और वर्तमान में नौकरी कर रहे हैं।

फर्जीवाड़ा साबित होने पर इसी सूची में शामिल जनपद के तीस अन्य शिक्षकों की बर्खास्ती के आदेश बीएसए अरविंद पाठक ने जारी कर दिए हैं। बीएसए अरविंद पाठक ने संबंधित ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारियों को बर्खास्त हुए फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के आदेश दिए हैं। साथ ही लेखा विभाग को रिकवरी आदेश जारी किए हैं।

109 शिक्षकों पर कार्रवाई की तलवार

अभी एसआईटी की सूची में शामिल 109 और शिक्षकों की नौकरी पर तलवार अटकी हुई हैं। जिन्हें जल्द ही बर्खास्त किया जाएगा। कार्रवाई से शिक्षा विभाग में हडकंप मचा रहा।

30 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया गया है। इन शिक्षकों पर एआईटी की ओर से जांच चल रही थी। इन शिक्षकों ने फर्जी एवं टैंपर्ड डिग्री से नौकरी पाई थी। बर्खास्त शिक्षकों पर एबीएसए जल्द एफआईआर दर्ज कराएं। अन्यथा की स्थिति में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। शेष फर्जी शिक्षकों को जल्द बर्खास्त किया जाएगा।

अरविंद पाठक - बीएसए

Next Story
Share it