Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय में 15 को आयोजित होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

गंगा देवी कपिलदेव तिवारी महाविद्यालय में 15 को आयोजित होगा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर
X

विभिन्‍न रोगों के चिकित्‍सकों के द्वारा की जाएगी निशुल्‍क जांच

संतकबीरनगर: नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भुजैनी में गंगा देवी कपिलदेव तिवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पर किया गया है. इस शिविर में बाहर के वरिष्ठ एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों का इलाज एवं नि:शुल्क दवा का वितरण किया जायेगा.स्वास्थ्य शिविर में सुबह नौ बजे से मरीजों की जांच व परामर्श के साथ इलाज शुरू होगा.प्रबंधक अंकुर राज तिवारी ने इस मौके पर क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सीय परामर्श लेकर नि:शुल्क दवा प्राप्त करें.

पीएचएफ रोटेरियन रामकुमार सिंह ने बताया कि 15 नवंबर को अमेरिकन एसोसिएशन ऑफ़ फिजिसियन आफ इंडियन ऑरिजिन-चेरीटेबल फाउंडेशन AAPI-CF (USA) तथा सुभाष मल्लिक चेरीटेबल फाउंडेशन एवं AAPI के.एन. मल्लिक चेरीटेबल क्लिनिक महदेवा नानकार, बौरब्यास- मेंहदावल एवं खन्ना क्लिनिक तथा रोटरी क्लब मिलकर डॉक्टरों के सहयोग से गंगा देवी कपिलदेव तिवारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय भुजैनी में फ्री हेल्थ चेकप का आयोजन किया जाएगा। इस शिविर में हृदय रोग विशेषज्ञ , मस्तिष्क रोग विशेषज्ञ एवं कैन्सर रोग विशेषज्ञ द्वारा मरीजों का मुफ़्त परीक्षण ईको एवं मैमोग्राफी, ईसीजी एवं मधुमेह रोगियों का जाँच कर उचित सलाह दी जाएगी। इसके साथ ही साथ सामान्‍य रोग से पीड़ित रोगियों में मुफ़्त दवा वितरित किया जायेगा। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन 15 नवंबर को अपरान्ह 10 बजे जिलाधिकारी रवीश कुमार तथा मुख्य चिकित्साधिकारी हर गोबिन्द सिंह और विद्यालय के संरक्षक उदयराज तिवारी प्रबंधक अंकुर राज तिवारी के देखरेख में सम्पन्न होगा

Next Story
Share it