Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सांड की टक्कर से गंभीर घायल हुआ पत्रकार, राहगीरों ने जैसे-तैसे सांड के चंगुल से बचाया

सांड की टक्कर से गंभीर घायल हुआ पत्रकार, राहगीरों ने जैसे-तैसे सांड के चंगुल से बचाया
X

बलदेव। शासन-प्रशासन की लापरवाही कभी-कभी आम इंसान पर इतनी भारी पड़ जाती है कि उसे लेने के देने पड़ जाते हैं। सड़क पर आवारा घूमते गौवंश की तादात दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। राह चलते व्यक्ति को यह हानि पहुंचाने से भी नहीं चूकते, जबकि उ.प्र.के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आवारा गौवंश को गऊशाला में भेजने के आदेश कर रखे हैं, लेकिन शासन-प्रशासन इन आदेशों की धज्जियां हवा में उड़ाता नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी के आदेशों पर प्रशासन कोई अमल करता नजर नहीं आता।

मिली जानकारी के अनुसार बलदेव क्षेत्र के जुझारू पत्रकार तुलसीराम पुत्र श्री सुरेश चन्द्र नि.गली पातीराम मेला फील्ड रोड बलदेव स्थित अपने घर से जटौरा रोड स्थित कारखाने में कार्य के लिए जा रहे था। तभी पीछे से दबे पांव आए एक आवारा गौवंश (सांड) ने उन्हें उठाकर जमीन पर पटक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सरे बाजार हुई इस घटना को देख रहे राहगीरों एवं दुकानदारों ने उन्हें बमुश्किल सांड के चंगुल से बचाया तथा गंभीर रूप से घायल तुलसीराम को उपचार हेतु अस्पताल भेजा। सांड के चंगुल से बामुश्किल बचे तुलसीराम ने बताया कि उन्हें भनक ही नहीं लग पाई कि सांड उनके पीछे आ रहा है। उन्होंने शासन प्रशासन, नगर निगम व नगर पंचायत में आवारा घूम रहे सभी गौवंश को पकड़कर गौशाला भिजवाने की मांग की, जिससे कोई और इन आवारा गौवंश का शिकार न हो सके।

Next Story
Share it