Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अनुप्रिया पटेल बाल-बाल बचीं, नाव से उतरते समय फिसलीं

अनुप्रिया पटेल बाल-बाल बचीं, नाव से उतरते समय फिसलीं
X

मिर्जापुर. पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर के पिपराही क्षेत्र में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने के दौरान बाल-बाल बच गईं. दरअसल वह एक जगह नाव से उतरते समय फिसलकर पानी में गिर गईं. बाद में उन्हें पटरे की सहायता से नाव पर वापस चढ़ाया गया. इस दौरान अनुप्रिया पटेल को चोट नहीं लगी. उन्होंने इसके बाद नाव से ही लोगों का हाल-चाल पूछा और पूछा कि क्या कोई सरकारी सहायता उन्हें मिली है. लोगों ने बताया कि उनके पास अभी तक कोई नहीं पहुंचा है, कोई सहायता नहीं दी गई.

जब बीच गंगा में स्टीमर में तेल हुआ खत्म और बीजेपी विधायक फंसे

उधर मिर्ज़ापुर में गंगा में आयी बाढ़ से घिरे लोगों का हाल जाने पहुंचे बीजेपी के नगर विधानसभा से विधायक रत्नाकर मिश्रा भी मुश्किलों में घिर गए. दरअसल वह जिस स्टीमर से निरीक्षण करने निकले थे, उसका तेल बीच गंगा में पहुंच कर खत्म हो गया.

हालात यह थे कि बीच बाढ़ गंगा में विधायक अपने सुरक्षाकर्मी और नायाब तहसीलदार सदर के साथ घंटों फंसे रहे. घंटों बाद एक स्टीमर से तेल लेकर वह लोग किसी तरह वापस विंध्याचल राम गया घाट पहुंचे.

विधायक ने जिला पंचायत के अधिकारी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी मंशा ऐसी थी कि हम जल समाधि ले लें. वहीं इस निरीक्षण के दौरान लापरवाही देखने को मिली. एक तरफ जहां स्टीमर में तेल नहीं था तो वहीं विधायक सहित सभी बिना लाइफ जैकेट के बाढ़ में निरीक्षण के लिए ले जाया गया था.

Next Story
Share it