Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रामलीला में दशरथ का पात्र निभाते हुए कलाकार ने मंच पर दी जान, लोगों की नम हुईं आंखें

रामलीला में दशरथ का पात्र निभाते हुए कलाकार ने मंच पर दी जान, लोगों की नम हुईं आंखें
X

झुंझुनूं. कहा जाता है कि कलाकार मंच पर किसी पात्र का अभिनय करे और उसे जीवंत कर दे तो उसकी कला का कोई सानी नहीं. राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं (Jhunjhunu) जिले के मलसीसर (Malsisar) इलाके के कंकडेऊ गांव में रामलीला में दशरथ का अभिनय करने वाले कलाकार ने अंतिम सांस लेने का अभिनय करने के कुछ देर बाद मंच पर ही अपने प्राण त्याग दिए.

दशरथ की भूमिका करते हुए कलाकार को नसीब हुई मौत

दरअसल, ककड़ेऊ में रामलीला के मंचन में राम वनवास में राजा दशरथ का पात्र निभा रहे कुंदन मल (Kundan Mal) इतने भावुक हुए कि उन्होंने मंच पर ही अपने प्राण त्याग दिए. राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे कुंदन मल की अचानक मौत से दर्शकों की आंखों से आंसू बहने लगे. इसके बाद आयोजकों ने समय से पहले ही रामलीला को बंद कर दिया. कुंदन मल ने अभिनय की बेमिसाल छाप छोड़ी लेकिन राम के वियोग में राजा दशरथ के विलाप प्रसंग के दौरान कुंदन लाल ने अपने प्राण त्याग दिये.

पिछले 4 दिन से चल रहा था रामलीला का मंचन

हर वर्ष की तरह इस साल भी श्री रामलीला परिषद कंकड़ेऊ कलां में बीते चार दिन से रामलीला का मंचन चल रहा था. मंगलवार रात रामलीला में राम वनवास का मंचन दिखाया जा रहा था जिसमें राम के वनवास से आहत होकर उनके पिता राजा दशरथ प्राण त्याग देते हैं. भुवाड़ी गांव (तारानगर) के रहने वाले कुंदन मल कई वर्षों से रामलीला में राजा दशरथ का पात्र निभाते आ रहे थे. लेकिन मंगलवार रात दशरथ की भूमिका निभाने के एक घंटे बाद हकीकत में उनका निधन हो गया.

गुरुवार सुबह कुंदल मल का पार्थिव शरीर श्री रामलीला परिषद द्वारा उनके घर पहुंचाया गया. गांववालों को जब 65 वर्षीय कुंदन मल के निधन का पता चला तो उन्हें इस पर विश्वास नहीं हुआ. बाद में लोगों का कुंदन के घर तांता लग गया. चुरू जिले के तारानगर इलाके के भुवाड़ी गांव में नम आंखों से लोगों ने इस कलाकार को अंतिम विदाई दी.

30 साल पहले भाई ने भी इसी तरह त्याग दिए थे प्राण

यह भी महज संयोग है कि कुंदन मल के भाई जगदीश भी दशरथ का अभिनय किया करते थे. 30 साल पहले उनके भाई जगदीश ने ठीमाऊ गांव में रामलीला में दशरथ का रोल अदा करते हुए अंतिम सांस ली थी.

Next Story
Share it