Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

सनातन धर्म संसद का हुवा तपस्वी छावनी में भव्य आयोजन

सनातन धर्म संसद का हुवा तपस्वी छावनी में भव्य आयोजन
X

अयोध्या। श्रीराम मंदिर और बाबरी पक्ष मामले में एक अहम मोड़ अब सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। जहां पर उसने मियाद तय की है कि 18 अक्टूबर तक सभी सुनवाई को पूरा कर लिया जाए।अब अयोध्या के संत समाज भी खुलकर सामने आए हैं और हनुमान चालीसा का पाठ सामूहिक रूप से संत समाज के लोगों ने किया है और अयोध्या में एक सनातन धर्म संसद का आयोजन किया गया। जिसमें अयोध्या के प्रमुख संत समाज के लोग शामिल हुए।उन लोगों ने मिलकर हनुमान जी से राम मंदिर निर्माण में आ रही बाधाओं के दिन खत्म करने का आशीर्वाद मांगा है।

संत समाज के लोगों ने एक सुर में तपस्वी छावनी आश्रम मंच से महन्त परमहँसदास महराज की अगुवाई में राम मंदिर के लिए गुहार लगाई और आशा व्यक्त की कि महज चंद दिनों में अब राम मंदिर के पक्ष में फैसला आ जाएगा संत समाज के लोगों का दावा है कि राम मंदिर निर्माण में आ रही और बाधाओं को खत्म करने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं और साथ ही उन्होंने संत समाज के लोगों ने कोर्ट का भी स्वागत किया है। अब जल्द ही राम मंदिर का ऐतिहासिक फैसला आने वाला है। इस तरीके का आश्वासन भी संत समाज को है।

Next Story
Share it