Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

योगी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में यूपी में सबसे ज्यादा हत्याएं :अखिलेश यादव

योगी सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में यूपी में सबसे ज्यादा हत्याएं :अखिलेश यादव
X

सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रदेश में भाजपा सरकार के ढाई साल पूरे होने पर कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल उठाए।

उन्होंने प्रदेश सरकार के कामकाज पर प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि यूपी में पिछले ढाई साल में सबसे ज्यादा हत्याएं हुई हैं। हिरासत में मौतों का आकड़ा बढ़ा है। अखिलेश ने कहा कि सरकार कानून व्यवस्था पर पूरी तरह नाकाम रही है।

अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन वाली सरकार बैलगाड़ी की रफ्तार से चल रही है। अर्थव्यवस्था की हालत खराब है और मुख्यमंत्री योगी ने आंकड़े बताए वो झूठे हैं। प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ अपराध बढ़ा है। यहां तक कि बलात्कार व छोटी बच्चियों के साथ घटनाओं पर सुप्रीम कोर्ट ने संज्ञान लिया है।

सरकार साफ करे कैसे होगी एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी

अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार ने आधुनिकीकरण के लिए कोई प्रयास नहीं किया। नौकरी के आंकड़े झूठे बताए। उन्हें बताना चाहिए कि आखिर किस इंडस्ट्री को सहूलियत दी। सरकार को बताना चाहिए कि आखिर कैसे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक ट्रिलियन डॉलर की बनाएंगे।

अखिलेश ने कहा कि दूसरे देश कह रहे हैं कि केंद्र सरकार अर्थव्यवस्था के आंकड़ों में हेराफेरी कर रही है। भ्रष्टाचार को लेकर अखिलेश ने सवाल उठाते हुए कहा कि अगर जीरो टॉलरेंस है तो ये बताना चाहिए कि आखिर मंत्रियों को क्यों हटाया गया है। वहीं, किसानों की कर्ज माफी पर कहा कि इससे किसानों को कोई फायदा नहीं हुआ है। पिछले ढाई साल में कई किसानों ने आत्महत्या की है।

अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में कोई व्यापार नहीं चल रहा है। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट का विरोध हो रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी एक अक्टूबर को समाजवादी पार्टी तहसीलों पर धरना देगी।

Next Story
Share it