Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

आरिफ की शहादत पर गमगीन हुआ भरगैन

आरिफ की शहादत पर गमगीन हुआ भरगैन
X

भरगैन (कासगंज) । सरहद पर गोलीबारी में सोमवार सुबह आरिफ की शहादत की खबर सुनकर भरगैन गमगीन हो गया। आरिफ का परिवार लंबे अरसे से वडोदरा(गुजरात)में रहता है, लेकिन भरगैन में खानदान के अन्य लोग भी रहते हैं। चाचा और अन्य लोग वडोदरा रवाना हो गए हैं।

कस्बे के मुहल्ला अहमद थोक के मूल निवासी सफी आलम खान गुजरात में रेलवे में गार्ड हैं। वे वहीं पर बस गए। उनके पुत्र मुहम्मद आरिफ बीएसएफ में वर्ष 2017 में भर्ती हुए थे। चचेरे भाई शाहवाज तस्सवर ने बताया कि सोमवार सुबह खबर मिली कि आरिफ घायल हो गए हैं और उन्हें हैलीकॉप्टर से इलाज के लिए ले जाया जा रहा है। लेकिन बाद में शहीद होने की खबर मिली। खबर मिलते ही आरिफ के चाचा इसरार आलम, शमशुल, निसार आलम, मुनव्वर आदि परिजनों के साथ वडोदरा के लिए रवाना हो गए।

शाहवाज ने बताया कि क्षेत्र से उनका एवं परिवार का खासा लगाव था। वर्ष 2018 में मुहर्रम के त्योहार पर आरिफ परिवार के साथ में यहां पर आए थे। यहां पर उनका पैतृक आवास है। आरिफ चार भाई हैं। छोटे भाई आसिफ बीए फाइनल के छात्र हैं और वो भी सेना में जाने की तैयारी कर रहे हैं। घर के बाहर बैठे चचेरे भाइयों का कहना था कि रविवार शाम को ही फोन पर आरिफ से बात हुई थी। परिवार में 25 अगस्त की शादी है, आरिफ ने कहा था कि छुट्टी मिलने पर वह जरूर शादी में आएगा। यह बातें याद करते हुए सबकी आंखें नम थी, लेकिन भाई पर गर्व भी।

Next Story
Share it