Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

विवादित बयान देने वाले सपा विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

विवादित बयान देने वाले सपा विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
X

विवादित बयान देने वाले सपा विधायक नाहिद हसन के खिलाफ कैराना कोतवाली में कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। विधायक नाहिद हसन का एक लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह लोगों से भाजपाई दुकानदारों से सामान न खरीदने की बात कह रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन अक्सर विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। वहीं इस बार फिर से वायरल वीडियो के बाद चर्चाओं में हैं। सपा विधायक नाहिद हसन के विवादित बयान देने की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को पुलिस-प्रशासन ने गंभीरता से लिया है।

एसपी अजय कुमार ने बताया कि विधायक नाहिद हसन से संबंधित विवादित वीडियो मामले में कार्रवाई की गई है। कानून व्यवस्था बनाए रखना हम सब की जिम्मेदारी है।

वहीं जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक न्यूज चैनलों के माध्यम से वीडियो प्रसारित होने की जानकारी मिली है। प्रसारित वीडियो में कैराना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक नाहिद हसन ने कस्बा कैराना के भाजपा समर्थित दुकानदारों से सामान नहीं खरीदने के संबंध में अपील करते हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो की प्रमाणिकता के संबंध में एसपी अजय कुमार ने एएसपी राजेश कुमार श्रीवास्तव से जांच कराई है। जांच के बाद विधायक नाहिद हसन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह था मामला

पुलिस ने कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ दर्ज कराई गई रिपोर्ट में वायरल वीडियो में उनके द्वारा कहीं गई बातों को ही आधार बनाया है। कैराना के किला गेट चौकी प्रभारी सुधीर कुमार द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह सोमवार सुबह को कांवड़ यात्रा ड्यूटी में तैनात थे, तभी मेरे मोबाइल पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुआ मिला। इसे ध्यान से देखा सुना और संज्ञान में लिया। वीडियो में नौजवान युवक काले रंग के कपड़े पहन रखा था। उनकी पहचान कैराना विधायक नाहिद हसन के रूप में हुई, जो कुछ लोगों को एकत्र करके उत्तेजक भाषा और अपील के माध्यम से उकसाया जा रहा है। उस भाषण को फैलाने (वायरल) करने के लिए भी कहा जा रहा है।

पुलिस के अनुसार विधायक ने कहा है कि ये कैराना का सराय का एरिया है, जहां हम खड़े हैं। जहां हमारे वालिद साहब बड़ों ने सभी गरीब लोगों को यहां बसाया था ओर आज से नहीं कई सालों से ये लोग यहीं बसे थे। कुछ भाजपा के लोग हैं और कुछ भाजपा दिमाग वाले अधिकारी हैं, उन लोगों ने यही गरीबों को यहां से हटाने की साजिश रची और कह दिया कि यहां पर ठेली लगेगी। अब ये बता दो कि कौन आदमी यहां आकर इनसे खरीदेगा। इनका रोजगार ठप कर दिया। इनके घर उजाड़ दिए। मेरी सभी कैराना और आसपास के लोगों से अपील है कि जो यहां कैराना में सामान लेते हैं। मेरी हाथ जोड़कर अपील है कि इन भाजपा के जितने भी लोग जो यहां बाजार में हैं इनसे सामान लेना बंद कर दें। हमारे लिए हम सबकी बेहतरी इसी में है। थोड़े दिन का कष्ट उठा लो इधर-उधर से सामान ले लो। ये जो बाजार में भाजपा के लोग बैठे हैं, इनकी तबीयत में सुधार आ जाएगा। इन्हें पता चल जाएगा कि ये हम चीज इनके कुछ खरीदते हें तो हमारे पैसों से ही इनका घर चलता है। अपने इस सराय के लोगों के लिए, शुक्रिया धन्यवाद फैला दो वीडियो पर हमारा संदेश। वीडियो में विधायक द्वारा कहीं गई इन बातों के आधार पर ही सब इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वीडियो बनवाई और फिर वायरल कराई

पुलिस का मानना है कि वायरल वीडियो में जिस तरह लोगों के बीच खड़े होकर विधायक बातें कह रहे हैं। उसे देखकर लग रहा है कि ये सब एक प्रायोजित ढंग से किया गया है। पुलिस को लगता है कि कुछ लोगों से ये वीडियो बनवाई गई है विधायक द्वारा फैला दो शब्दों का प्रयोग किया गया है। इसका मतलब यही लगाया जाता है कि विधायक का फैलाने का इशारा इसी वीडियो की तरफ था। वे चाहते थे कि ये वीडियो बने और उसे फैलाया जा सके। एसपी अजय कुमार ने कहा कि पुलिस ने अपने मुकदमे में वीडियो में कही गई बातों को ही आधार बनाया है।

तीन साल तक की हो सकती है सजा

पुलिस द्वारा दर्ज किए गए मुकदमे में लगाई गई धाराओं में सजा काफी कम है। एसपी के अनुसार वीडियो में कहीं गई बातों के आधार पर ही तहरीर तैयार की गई ओर तहरीर के आधार पर जो धाराएं बनती थी गहन विचार विमर्श के बाद ही वे लगाई गई हैं। इन धाराओं में तीन साल तक के सजा का प्रावधान है।

Next Story
Share it