Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इमरान खान से मिले डोनाल्ड ट्रंप, भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की

इमरान खान से मिले डोनाल्ड ट्रंप, भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता की पेशकश की
X


3 दिन के अमेरिकी दौरे पर गए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में इमरान खान की अगवानी की। खान के साथ सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा, इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी थे। व्हाइट हाउस पहुंचने पर ट्रंप द्वारा प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया गया। इस दौरान ट्रंप ने भारत-पाकिस्तान के बीच कश्मीर पर मध्यस्थता की पेशकश की।

रॉयटर्स के अनुसार, डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि अमेरिका शायद भारत और पाकिस्तान के तनावपूर्ण संबंधों में हस्तक्षेप कर सकता है। इमरान खान का कहना है कि वह उपमहाद्वीप में शांति के लिए ट्रंप से भूमिका निभाने के लिए कहेंगे। ट्रंप का कहना है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उनसे विवादित कश्मीर क्षेत्र में मदद करने को कहा है। वह मध्यस्थ बनना पसंद करेंगे।

Next Story
Share it