Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

वाराणसी : डिप्‍टी जेलर अनिल त्यागी की हत्‍या में शामिल शार्प शूटर गिरफ्तार

वाराणसी : डिप्‍टी जेलर अनिल त्यागी की हत्‍या में शामिल शार्प शूटर गिरफ्तार
X

मीरजापुर, । जरायम की दुनिया में दबंग हत्यारे के नाम से कुख्यात मुन्ना बजरंगी गिरोह के शार्प शूटर अमजद उर्फ पिंटू को चील्ह पुलिस ने धर दबोचने में कामयाबी पाई है। पकड़ा गया अपराधी मीरजापुर व आसपास के जिलों में कई जघन्य हत्याकांड को अंजाम दे चुका है। कुछ दिन पहले ही वह जेल से छूटकर जिले में ही गोपनीय तरीके से रह रहा था। वाराणसी में वर्ष 2013 में मेरठ निवासी व बतौर डिप्‍टी जेलर तैनात अनिल त्यागी की हत्‍या का भी उस पर आरोप है।

आरोपित को एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेजा गया। चील्ह थाना प्रभारी धनंजय कुमार पांडय व टेढ़वा चौकी प्रभारी अजय कुमार ओझा की टीम ने अमजद उर्फ पिेंटू पुत्र हफीजुल्ला निवासी रामसहायपुर, थाना भदोही, जिला भदोही को खम्हरिया लिंक रोड पटेहरा तिराहे से गिरफ्तार किया। इसके पास से चोरी की दो मोटर साइकिल, एक पिस्टल व चार जिंदा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस ने अमजद पर मुकदमा पंजीकृत जेल भेज दिया। पत्रकार वार्ता में गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार पांडेय ने बताया कि यह अपराधी वर्ष 2014 में अहरौरा में अपराधियों के बीच हुए गैंगवार में शामिल था जिसमें कल्लू पांडेय, सूरज सिंह और राजेश चौधरी की हत्या की गई थी।

इससे पहले 2013 में इसने गणेशगंज में दिनदाहड़े सराफा व्यापारी मुन्ना सोनी की हत्या की थी। उसी वर्ष वाराणसी कैंट में डिप्‍टी जेलर अनिल त्यागी की दिनदाहड़े हत्या कर यह मुन्ना बजरंगी गिरोह का खास गुर्गा बन गया था। कुछ दिनों पहले जेल से छूटकर वह अपनी पत्नी के साथ किराये का मकान लेकर गोपनीय तरीके से रह रहा था। नाम बदलकर वारदात, नहीं छोड़ता सबूत शार्प शूटर अमजद के अभी तक पिंटू, डाक्टर, अंगद जैसे उपनाम सामने आए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हर नई जगह नाम बदल लेता है और वारदात करने के बाद मौके पर कोई सबूत नहीं छोड़ता।

Next Story
Share it