Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अवैध अपार्टमेंट को वैध कराने LDA पहुंचे भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब, दिखाई सत्ता की हनक

अवैध अपार्टमेंट को वैध कराने LDA पहुंचे भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब, दिखाई सत्ता की हनक
X

भाजपा एमएलसी बुक्कल नवाब फिर सुर्खियों में हैं। शनिवार को बुक्कल एलडीए कार्यालय पहुंचे और अपने अवैध अपार्टमेंट को वैध करने के लिए अफसरों को अर्दब में लेने की कोशिश की। बोले-मैं भाजपा विधायक हूं। मुङो मत परेशान करो। शासन से उनकी बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई किए जाने का पत्र समय-समय पर आने को लेकर भड़कते हुए बुक्कल बोले कि कौन है वो शासन में जो मेरी बिल्डिंग के पीछे पड़ा है।

इस पर एलडीए सचिव एमपी सिंह ने उनको नियमानुसार कार्रवाई का हवाला देते हुए बुधवार तक रिपोर्ट तलब की है। अपने बयानों के कारण हमेशा चर्चा में रहने वाले बुक्कल शनिवार को प्राधिकरण में सचिव एमपी सिंह के ऑफिस पहुंचे और काम के लिए दबाव बनाने लगे। बोले-वह भाजपा के विधायक हैं। उनको परेशान नहीं किया जाए। शहर में हजारों अवैध इमारतें हैं, केवल उन्हीं की बिल्डिंग को तोड़ने की बात क्यों होती है। वह कपाउंडिंग जमा कर के बिल्डिंग को वैध कराएंगे।

बुक्कल को दबाव बनाते देख सचिव ने अधिशासी अभियंता पीएस मिश्र से बिल्डिंग के बारे में जानकारी की। उन्होंने बताया कि शासन ने पूछा है कि बिल्डिंग के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। यह सुनकर बुक्कल नवाब भड़क गए। बोले-कौन है शासन में जो मेरे पीछे पड़ा है। आप कह रहे हैं कि तीन मीटर आगे से बिल्डिंग ध्वस्त होगी, ये कैसे संभव है। इससे पहले बुक्कल कमिश्नर से मिले। कमिश्नर ने सचिव एमपी सिंह से इस प्रकरण की जांच करने के निर्देश दिए।

मजहर अली उर्फ बुक्कल नवाब की खसरा संख्या ए 397 व 398, गेंदखाना हुसैनाबाद, फैसल नवाब की गेंदखाना हुसैनाबाद तथा बुक्कल के परिवार की महिला महजबीन आरा के खसरा संख्या 397 व 398 गेंदखाना हुसैनाबाद में बनी बिल्डिंग के पूरी तरह अवैध होने की पुष्टि एलडीए प्रवर्तन कोर्ट से हो चुकी है। दो साल पहले तत्कालीन विहित प्राधिकारी ने इसे ध्वस्त करने का आदेश भी दिया था।

Next Story
Share it