Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

इस चुनाव से क्यों अछूता रह गया राम मंदिर मुद्दा?

इस चुनाव से क्यों अछूता रह गया राम मंदिर मुद्दा?
X

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अली और बजरंगबली वाले बयान की चाहे जितनी भी आलोचना हुई हो लेकिन एक बात पर सभी राजनीतिक पंडित एकमत हैं कि योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति ने उत्तर प्रदेश में राम मंदिर मुद्दे को चुनाव के दौरान ठंडा रखने में बड़ी भूमिका निभाई है. लंबे समय से विवाद का विषय बना राम मंदिर का मुद्दा चुनाव से कुछ ही वक्त पहले अचानक दब गया. क्या यह सिर्फ मोदी लहर का नतीजा था या फिर बीजेपी की एक बड़ी रणनीति का हिस्सा? यह सवाल उत्तर प्रदेश में कट्टर हिंदुवादियों से लेकर राजनीतिक पंडितों के बीच में घूम रहा है.

इस चुनाव से क्यों अछूता रह गया राम मंदिर मुद्दा?

साधु-संतों से लेकर हिंदुवादियों तक को काबू में रखने के लिए योगी आदित्यनाथ सबसे बड़े शस्त्र साबित हुए हैं. यह एक आश्चर्य की बात है कि ऐसा चुनाव जिसमें मंदिर का मुद्दा ऐसा हो गया कि साधु-संत भी मंदिर छोड़कर पहले मोदी की बात करने लगे. अयोध्या में अभी ज्यादा वक्त नहीं गुजरा जब पिछले साल अक्टूबर से लेकर दिसंबर तक विश्व हिंदू परिषद से लेकर हिंदूवादी संगठनों और शिवसेना तक ने चुनाव से पहले मंदिर की तारीख बताने को लेकर आसमान सिर पर उठा लिया था. लेकिन ऐसा क्या हुआ कि एक-एक करके सभी शांत होते चले गए और पूरे चुनाव में ऐसा लगा जैसे राम मंदिर तो इस देश में मुद्दा कभी रहा ही नहीं.

क्या मंदिर मुद्दे के कवच बन गए थे योगी?

दरअसल, मंदिर मुद्दे पर बीजेपी ने लॉन्ग टर्म ओर शॉर्ट टर्म दोनों रणनीतियां बनाईं. योगी आदित्यनाथ को जब मुख्यमंत्री बनाया गया तो बीजेपी की यह पसंद कइयों के गले नहीं उतरी लेकिन 2019 के चुनाव में प्रचंड बहुमत में राम मंदिर मुद्दे का रत्तीभर भी योगदान नहीं दिखा तो पता चला कि योगी की उपयोगिता मोदी और शाह की जोड़ी ने ढाई साल पहले ही भांप ली थी. मंदिर मुद्दे में वक्त लगेगा इसे भांपते हुए योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले अयोध्या में दीपोत्सव का शुभारंभ किया. वहां दीवाली मनाई, अयोध्या के सौन्दर्यीकरण और भगवान राम की दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति का प्रोजेक्ट अयोध्या के लोगों और साधु संतों के सामने रखा. जिससे अयोध्या में आम लोगों और साधु-संतों के गुस्से पर कुछ लगाम लगी.

कुंभ ने मंदिर मुद्दे पर लोगों के विश्वास को मजबूत किया?

योगी आदित्यनाथ ने प्रयाग के अर्धकुंभ को पहले तो कुंभ का नाम दिया और फिर कुंभ को बहुत ही शानदार तरीके से आयोजन कर तारीफ भी खूब बटोरी. पूरे देश भर से आए करोड़ों श्रद्धालुओं ने प्रयागराज के कुंभ की चौतरफा प्रशंसा की जिसका असर हिंदू जनमानस पर पड़ा और मंदिर मुद्दे की बात पर लोग पीएम मोदी और योगी के आश्वासन पर भरोसा कर गए. योगी आदित्यनाथ नाराज़ साधु संतों से लगातार मंदिर मुद्दे पर चर्चा करते रहे और मंदिर बनाने की बात पर उन्हें आश्वस्त करते रहे. योगी आदित्यनाथ साधु-संतों से धैर्य की अपील भी करते रहे.

राम मंदिर मुद्दे को दबाकर कैसे यूपी जीती बीजेपी?

योगी आदित्यनाथ अति राष्ट्रवादी और हिंदुवादी वैचारिक पृष्टभूमि से आते हैं और दूसरे मंदिर आंदोलन के अगुआ रहे गोरक्षनाथ पीठ के पीठाधीश्वर हैं. आज भी गोरक्षनाथ पीठ से निकला एक-एक शब्द साधु-संत संप्रदाय के एक बड़े हिस्से में आदेश की तरह माना जाता है. दूसरा राम मंदिर से जुड़े जितने भी साधु संत और संगठन हैं, योगी आदित्यनाथ इनके रग-रग से वाकिफ हैं, इनकी कमियों और इनके प्रभाव को योगी से बेहतर कोई नहीं समझता. ऐसे में जब योगी आदित्यनाथ को ही मंदिर मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक चलने का निर्देश हुआ तो यूपी में योगी इस मुद्दे पर साधु संतों को समझाने में सफल रहे कि मोदी का दोबारा आना ही राम मंदिर का रास्ता साफ करेगा.

यूपी बीजेपी के प्रवक्ता और योगी आदित्यनाथ के करीबी डॉ चंद्र मोहन कहते हैं कि एक तरफ मोदी की लोकप्रियता और उनके काम ने लोगों में विश्वास पैदा किया. तो वहीं साधु संत और हिंदू संगठनों में योगी की वजह से यह विश्वास घर कर गया कि मंदिर तो बनेगा ही क्योंकि वक्त अनुकूल है और मंदिर के लिए मोदी को दोबारा लाना जरूरी है. यह चुनाव मोदी को वापस लाने के लिए जितना याद किया जाएगा उतना ही बगैर राम मंदिर मुद्दे के लिए भी याद किया जाएगा.

Next Story
Share it