Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

कांटे की लड़ाई में 11,714 वोटों से हारे BJP के संबित पात्रा

कांटे की लड़ाई में 11,714 वोटों से हारे BJP के संबित पात्रा
X

पुरी: भारतीय जनता पार्टी के तेजतर्रार प्रवक्ता और पुरी से पार्टी के प्रत्याशी संबित पात्रा को लोकसभा चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा है। संबित को बीजू जनता दल के कद्दावर नेता पिनाकी मिश्रा ने 11,714 वोटों के अंतर से मात दी। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने लगभग पूरे देश में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने दम पर 300 से ज्यादा लोकसभा सीटें हासिल की हैं। इस तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दोबारा प्रधानमंत्री बनना तय हो गया है।

संबित और पिनाकी में हुई कांटे की लड़ाई

पुरी लोकसभा सीट एक कांटे की लड़ाई की गवाह बनी है। इस सीट पर कभी संबित आगे हो जाते तो कभी पिनाकी का पलड़ा भारी रहता। हालांकि अंत में आकर बाजी पिनाकी के ही हाथ लगी। पिनाकी को कुल मिलाकर 5,38,321 वोट मिले जबकि संबित 5,26,607 वोट जुटाने में कामयाब रहे। हालांकि एक समय ऐसा लग रहा था कि संबित पुरी की सीट निकाल लेंगे लेकिन अंतत: बाजी अनुभवी पिनाकी मिश्रा के हाथ लगी। आपको बता दें कि पिनाकी इससे पहले 1996, 2009 और 2014 में भी सांसद रह चुके हैं।

ओडिशा में बढ़ी भाजपा की पकड़

ओडिशा में भारतीय जनता पार्टी ने इस बार अच्छा प्रदर्शन किया है। पार्टी ने सूबे की 21 लोकसभा सीटों में से 8 मिलती दिख रही हैं जबकि बीजू को कुल 12 सीटों पर बढ़त हासिल है। यहां कांग्रेस भी एक सीट हासिल करने में कामयाब रही है। वोट प्रतिशत की बात करें तो बीजेपी को यहां 38.4 प्रतिशत वोट मिले हैं जबकि बीजू जनता दल का कब्जा 42.8 प्रतिशत वोटों पर है।

Next Story
Share it