Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिलारी मतगणना की तैयारियां शुरू एसडीएम ने आयोजित की लोकसभा के प्रत्याशियो की बैठक

बिलारी मतगणना की तैयारियां शुरू एसडीएम ने आयोजित की लोकसभा के प्रत्याशियो की बैठक
X

बिलारी। तहसील सभागार में मतगणना के लिए प्रत्याशियों के एजेंट बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विधानसभा बिलारी क्षेत्र के एजेंट तहसील कार्यालय से ही बनाए जाएंगे। एजेंट के आवेदन करने की अंतिम तारीख 20 मई है। 23 मई को मतगणना प्रारंभ होगी। मतगणना की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने के लिए तहसील प्रशासन भी पूरे जोर-शोर से जुट गया है। इसी आशय की एक बैठक आज एआरओ एसडीएम कुवंर पंकज द्वारा तहसील सभागार में आयोजित की गई।जिसमें राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों अथवा प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। एजेंट बनने संबंधी जानकारी प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को दी। बताया गया कि एजेंट को मतगणना स्थल सुबह 7 बजे पहुंचना होगा। स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन 7:15 मिनट पर सभी एजेंटों की मौजूदगी में निकाली जाएंगी। इस बार अचानक चेकिंग हेतु ईवीएम पांच मशीनों की गणना की जाएगी जबकि पहले एक ही मशीन की होती थी। मतगणना 29 चक्र में होगी। ईवीएम और वीवीपैट के मतों का मिलान किया जाएगा। यदि कोई अंतर पाया जाता है तो वीवीपैट के रिकॉर्ड को प्राथमिकता दी जाएगी। बताया गया कि बूथ संख्या 41 की मतगणना टेबल पर नहीं होगी। बताया गया कि पीठासीन अधिकारी ने प्रार्थना पत्र दिया कि वह ईवीएम मशीन की सीआरपी करना भूल गया। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग को भेजी गई। वहां से निर्देश मिला कि ईवीएम को अलग कर दिया जाए। इसकी गणना वीवीपैट से की जाएगी। एजेंट बनने के लिए फार्म अट्ठारह और सभी औपचारिकताएं पूरी करके कार्यालय में जमा करने को कहा गया है। किसी कारणवश यदि कोई प्रत्याशी अपना एजेंट बदलता है तो से फार्म 19 भर कर जमा करना होगा। एजेंट बनने के लिए चुनाव आयोग से जो दिशा निर्देश प्राप्त हुए हैं। उसके अनुसार कोई भी अपराधी व्यक्ति एजेंट नहीं बनाया जाएगा। यह भी बताया गया कि जिसे सरकार की ओर से सुरक्षा हेतु गार्ड प्राप्त हैं। वह भी एजेंट नहीं बन सकेंगे। इस नए निर्देश से कई प्रत्याशियों में खलबली मची है। सभी प्रत्याशियों के प्रतिनिधि एजेंट बनने की प्रक्रिया में जुट गए हैं। कई आवेदन आज तहसील कार्यालय में प्रेषित किए गए हैं। इस बैठक में प्रत्याशी वाजिद हुसैन अंसारी और कांग्रेस प्रत्याशी मेजर जेपी सिंह स्वयं उपस्थित रहे। जबकि अन्य प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया। कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र के एजेंट एआरओ मनोज श्रीवास्तव एसीएम प्रथम मुरादाबाद के कार्यालय से बनाए जाएंगे।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it