Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बिजली कटौती से आक्रोशित टेनरी संचालकों ने जमकर किया बवाल

बिजली कटौती से आक्रोशित टेनरी संचालकों ने जमकर किया बवाल
X

कानपुर के जाजमऊ में गुरुवार को बिजली कटौती को लेकर नई चुंगी पर टेनरी संचालकों ने जमकर बवाल किया। आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में टेनरी संचालकों ने कानपुर लखनऊ हाईवे जाम कर दिया। मामला बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। जिलाधिकारी के आदेश पर 225 टेनरियों की आज बिजली काटी जानी थी। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आदेश पर डीएम ने इसके लिए पांच टीमें भी गठित की थीं। जैसै ही टीम यहां बिजली काटने पहुंची टेनरी संचालकों ने बवाल करना शुरू कर दिया।

बिजली कटौती को लेकर टेनरी में काम करने वालों ने विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही डीएम और एसपी भी मौके पहुंच। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके पर भारी फोर्स तैनात है। कुछ ही देर में विधायक इरफान सोलंकी व सुहेल अंसारी भी मौके पर पहुंच गए और रमजान कर टेनरियों की बिजली न काटने की बात कही। टीम के न मानने पर सैकड़ों की संख्या में नमाजियों ने सड़क पर ही नमाज पढ़ना शुरू कर दी।मामला बढ़ता ही जा रहा है। मौके पर मौजूद फोर्स लोगों को समझाकर जाम खुलवाने के प्रयास में लगी हुई है। कानपुर से उन्नाव तक हाईवे पर जाम लगा हुआ है।

Next Story
Share it