Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

स्थाई लोक अदालत के सदस्य बने अनिल त्रिपाठी

स्थाई लोक अदालत के सदस्य बने अनिल त्रिपाठी
X

आनन्द प्रकाश गुप्ता

बहराइच । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में स्थायी लोक अदालत के सदस्यों की नियुक्ति के साथ ही न्यायालय ने जनपद स्तर पर कार्य आरम्भ कर दिया है ।

लोक अदालत के चेयरमैन न्यायाधीश कृष्ण कुमार शुक्ला के निर्देशन में जुलाई 2017 से कार्यरत स्थायी लोक अदालत के न्यायालय में सदस्य अनिल त्रिपाठी व महनाज फात्मा की नियुक्ति के पश्चात अदालत की सम्पूर्ण बेंच शुरू हो गयी है । चेयरमैन श्री शुक्ल ने बताया कि सड़क परिवहन जल परिवहन वायु परिवहन एवं माल वाहन से सम्बन्धित सभी प्रकार के विवाद नगर पालिका टाउन एरिया एवं अन्य निकायों के द्वारा जनता को जल प्रदाय एवं जल निकासी सम्बन्धी समस्त विवाद नगर पालिका टाउन एरिया के विरुद्ध सार्वजनिक मल वहन एवं स्वच्छता सम्बन्धी समस्त विवाद सरकारी अस्पताल एवं मान्यता प्राप्त नर्सिंग होम के सम्बन्ध में सभी प्रकार के विवाद नगर पालिका एवं अन्य निकायों के टैक्स सम्बन्धी सभी प्रकार के विवाद शैक्षिक संस्थानों से सम्बन्धित सभी प्रकार के विवाद रियल स्टेट जैसे बिल्डर द्वारा एग्रीमेंट के मुताबिक फ्लैट न उपलब्ध कराना तथा विद्युत विभाग द्वारा विद्युत प्रकाश की आपूर्ति बिल आदि के सम्बन्ध में विवाद इन सभी प्रकार के वाद इस न्यायालय के क्षेत्राधिकार में हैं । उन्होंने बताया कि स्थायी लोक अदालत में कोई न्यायालय शुल्क देय नही है । स्थायी लोक अदालत के सदस्य अनिल त्रिपाठी ने बताया कि यह अदालत प्रतिदिन कार्यरत रहेगी ।

Next Story
Share it