Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मसूद अजहर मामले पर बदला चीन का रुख, राजदूत बोले- जल्दी सुलझेगा मसला

मसूद अजहर मामले पर बदला चीन का रुख, राजदूत बोले- जल्दी सुलझेगा मसला
X

नई दिल्ली : भारत में चीन के राजदूत लिउ झाहुई ने आतंकी मसूद अजहर मामले में एक बड़ा बयान दिया है। चीनी राजदूत के इस बयान से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या अब जैश-ए-मोहम्मद प्रमुख मसूद अजहर मामले में चीन भी भारत का साथ देगा? नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास में राजदूत लिउ झाहुई ने कहा कि मसूद अजहर मामले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाएगा। बता दें कि नई दिल्ली स्थित चीनी दूतावास में प्री-होली सेलिब्रेशन के दौरान राजदूत ने ये बातें कहीं।

आपको बता दें कि हाल ही में 14 मार्च को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक बार फिर से चीन ने आतंकी मसूद अजहर को ग्लोबल टेरेरिस्ट घोषित करने के रास्ते में रोड़ा अटकाया था। इसी से जुड़े सवाल पर चीनी राजदूत ने आगे कहा कि यह एक तकनीकी रुकावट है जिसका मतलब है आगे भी इस पर चर्चा होती रहेगी। यकीन करें, यह मसला हल किया जाएगा।




जैश-ए-मोहम्मद चीफ मसूद अजहर के मसले की गंभीरता को हम अच्छे से समझते हैं। हम भारत की चिंता को भी जायज ठहरा रहे हैं और मैं विश्वास दिलाता हूं कि इस मामले को जरूर सुलझाया जाएगा।


उन्होंने आगे कहा कि पिछले साल हुए वुहान समिट के बाद द्विपक्षीय सहयोग की गुंजाईश तेजी से आगे बढ़ी है। हम इस सहयोग से संतुष्ट हैं, भविष्य को लेकर भी आशान्वित हैं। गौरतलब है कि इस बार चौथा मौका था जब चीन ने आतंकी अजहर मसूद को वैश्विक आतंकी होने से बचाया था। चीन ने यूएन में मसूद अजहर के खिलाफ प्रस्ताव रद्द कर दिया था।

बता दें कि यूएनएससी में चीन के इस कदम के बाद उनके ही देश में इसे लेकर खूब विरोध हो रहा है यहां तक कि चीन के बाजार और चीनी उत्पादों के बहिष्कार की भी बातें जोर पकड़ने लगी है। सोशल मीडिया पर भी चीनी उत्पादों के विरोध को लेकर 'बायकॉट चाइनीज प्रोडक्ट' का हैशटैग ट्रेंड चलाया गया।



Next Story
Share it