Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

असीम कुमार सामंता ने मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला।

असीम कुमार सामंता ने मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभाला।
X

मेजारोड (प्रयागराज)।असीम कुमार सामंता ने मेजा ऊर्जा निगम (एनटीपीसी लिमिटेड और UPRVUNL की एक संयुक्त उद्यम) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पद भार ग्रहण किया।बता दे की असीम कुमार सामंता ने इंजीनियरिंग में स्नातक तक की पढाई कोलकाता यूनिवर्सिटी से पूरी की है और इसके बाद असीम सामंता अपनी पढाई पूरी करने के बाद 1983 में एनटीपीसी से जीवन की नयी पारी की शुरुआत किया।श्री सामंता ने बताया की मैंने बिजली संयंत्र के प्रदर्शन पर ,वैश्विक स्तर पर अनुभव प्राप्त किया हुआ है। इसी वजह से इनके पास विद्युत क्षेत्र में वैश्विक अनुभव सहित क्षेत्र में व्यापक अनुभव है।एनटीपीसी में 36 से अधिक वर्षों से अपने सेवा के दौरान उन्होंने एनटीपीसी के बड़े प्रोजेक्ट सिमध्रि ,कुड्गी ,कोरबा , फरक्का आदि में अपनी सेवाएं प्रदान करने के साथ ही अन्य कई परियोजनाओं में भी काम किया है।असीम कुमार सामंता ने एनटीपीसी के प्रोजेक्टों में विशेष रूप से विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए एनटीपीसी कुड्गी , सिमध्रि और सिपत के परियोजना के मुखिया के पद भी सुचारू रूप से चलाया। असीम कुमार सामंता ने एनटीपीसी सीपत प्रोजेक्ट में कार्यरत रहते हुए इस प्रोजेक्ट का विकास करने में कोई कोताही नहीं बरती। असीम कुमार सामंता के पास हाइड्रो और सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भी व्यापक अनुभव हैlअपने सकारात्मक और निवर्तमान रवैया के कारण ने कई बड़ी बिजली परियोजनाओं की सफलता के पीछे प्रमुख अग्रणी भूमिका निभाने में इनका नाम जाता है।

रिपोर्टर:-आशीष शुक्ला

प्रयागराज

Next Story
Share it