Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

हरदोई: प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से उठवाया गोबर

हरदोई: प्राथमिक विद्यालय में बच्चों से उठवाया गोबर
X

हरदोई के माधौगंज विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय सहिजना में विद्यार्थियों से शुक्रवार को गोबर उठवाया गया। गांव के अलग-अलग स्थानों से गोबर एकत्र करवाने की सूचना पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए। मामले के तूल पकड़ते ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने गोबर को विद्यालय परिसर से हटवा दिया।

शुक्रवार को ग्राम सहिजना में स्कूली बच्चे अलग-अलग झुंड में बाल्टियों में गांव से गोबर एकत्र कर विद्यालय ले जाते देखे गए। इस पर ग्रामीणों ने बच्चों से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापिका ने गोबर लाने को कहा है। इस पर कुछ ग्रामीण प्रधानाध्यापिका के पास पहुंच गए और नाराजगी जताई। इस पर विद्यालय परिसर से गोबर हटवा दिया गया।

माधौगंज के खंड शिक्षा अधिकारी नागेंद्र चौधरी ने बताया कि प्रकरण संज्ञान में आया था। इस पर गांव जाकर जांच की। उन्होंने बताया कि जो फोटो वायरल हुई है, वह गांव की है। फोटो में जो बच्चे दिख रहे हैं, उनमें से दो विद्यालय से अनुपस्थित थे। दो बच्चे लड़कपन में चले गए होंगे। उन्होंने कहा कि प्रधान और प्रधानाध्यापिका के बीच भी कुछ विवाद है।

Next Story
Share it