Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

अपना दल से भाजपा का गठबंधन बरकरार, मिर्जापुर से ही लड़ेंगी अनुप्रिया पटेल

अपना दल से भाजपा का गठबंधन बरकरार, मिर्जापुर से ही लड़ेंगी अनुप्रिया पटेल
X

लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2019 में उत्तर प्रदेश को लेकर बेहद गंभीर भारतीय जनता पार्टी ने अपना दल (एस) से अपना गठबंधन बरकरार रखा है। अपना दल की नेता और नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की।

अनुप्रिया पटेल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर से सांसद और नरेंद्र मोदी सरकार में राज्य मंत्री हैं। अनुप्रिया पटेल ने आज नई दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से भेंट की। उनके साथ उनके पति तथा उत्तर प्रदेश में विधान परिषद सदस्य आशीष सिंह पटेल भी थे। इस मुलाकात के बाद भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्वीट किया कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के साथ अपना दल (एस) का गठबंधन बरकरार रहेगा। इसके तहत अनुप्रिया पटेल एक बार फिर मिर्जापुर से ही लोकसभा का चुनाव लड़ेंगी



इसके साथ ही अपना दल(एस) को उत्तर प्रदेश में एक और लोकसभा क्षेत्र से लडऩे का मौका मिलेगा। ऑप्शन में दूसरी सीट के लिए प्रतापगढ़,रॉबर्ट्सगंज,डुमरियागंज,प्रयागराज और फूलपुर दी गईं, प्रतापगढ़ या रॉबर्ट्सगंज पर जा सकता है अपना दल.. दिलचस्प यह है कि-जगदम्बिका पाल की सीट डुमरियागंज भी ऑप्शन में दी गईं हैं.

उसके लिए जगह तथा प्रत्याशी का नाम अभी तय होना बाकी है। भाजपा के प्रत्याशियों की सूची को भी कल शीर्ष नेतृत्व के साथ बैठक के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। अपना दल उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर चुनाव लड़ेगा। अनुप्रिया पटेल मिर्जापुर से चुनाव लड़ेंगी और दूसरी सीट पर दोनों दलों के नेता बैठकर चर्चा करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ अनुप्रिया पटेल और उनके पति की भेंट के दौरान भाजपा के उत्तर प्रदेश के प्रभारी तथा केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा भी मौजूद थे।

Next Story
Share it