Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

ये रही BSP उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट, आज जारी हो सकती है

ये रही BSP उम्मीदवारों की संभावित लिस्ट, आज जारी हो सकती है
X

सपा से गठबंधन के कारण बसपा 38 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. मायावती खुद भी चुनाव लड़ने के मूड में दिख रही हैं. पहले बिजनौर की नगीना सीट से उनके चुनाव लड़ने की बात कही जा रही थी, लेकिन अब बसपा ने नगीना सीट से गिरीश चंद्र जाटव को प्रभारी बनाया है. बसपा में ज्यादातर सीटों पर प्रभारियों को टिकट की हरी झंडी मिल गई है. अब सिर्फ उसका ऐलान होना बाकी है.

ये रही संभावित बसपा प्रत्याशियों की लिस्ट

1 सहारनपुर हाजी फ़ज़लुर्रह्मान

2 बिजनौर इकबाल ठेकेदार

3 मेरठ हाजी याकूब कुरैशी

4 धौरहरा अरशद इलियास सिद्दीकी

5 डुमरियागंज आफताब आलम

6 गाजीपुर अफ़ज़ाल अंसारी

7 भदोही रंगनाथ मिश्र

8 संतकबीरनगर भीष्म शंकर उर्फ़ कुशल तिवारी

9 कैसरगंज संतोष तिवारी

10 अम्बेडकरनगर राकेश पांडेय

11 सीतापुर नकुल दुबे

12 प्रतापगढ़ अशोक त्रिपाठी

13 फतेहपुर सीकरी सीमा उपाध्याय

14 आगरा(सु) मनोज सोनी

15(सु) मिश्रिख डॉ नीलू सत्यार्थी

16(सु) मोहनलालगंज सी एल वर्मा

17(सु) बांसगांव दूधराम

18(सु) नगीना गिरीशचन्द्र जाटव

19(सु) बुलन्दशहर योगेश वर्मा

20(सु) शाहजहांपुर अमर चन्द्र जौहर

21(सु) जालौन अजय सिंह पंकज

22(सु)लालगंज घूराराम

23 घोसी अतुल राय

24 गौतमबुद्ध नगर सतबीर नागर

25 अमरोहा मलूक नागर

26 अलीगढ अजीत बालियान

27 फर्रुखाबाद मनोज अग्रवाल

28 हमीरपुर संजय कुमार साहू

29 देवरिया विनोद जायसवाल

30 सुल्तानपुर चन्द्रभद्र सिंह

31 सलेमपुर R S कुशवाहा

32 अकबरपुर निशा सचान

33 फतेहपुर सुखदेव प्रसाद वर्मा

34 बस्ती राम प्रसाद चौधरी

इस प्रकार अब सिर्फ श्रावस्ती, जौनपुर, आंवला और मछलीशहर (सु) की सीटें ही शेष हैं। घोषित सीटों में 6 मुस्लिम,7ब्राह्मण,1क्षत्रिय,1जाट,2गुर्जर,1भूमिहार,9दलित,3वैश्य और 4 अन्य पिछड़ा वर्ग से हैं.


Next Story
Share it