Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

रिहाई को लेकर पाक में कागजी कार्रवाई पूरी

रिहाई को लेकर पाक में कागजी कार्रवाई पूरी
X

विंग कमांडर अभिनंदन की अटारी-वाघा बॉर्डर पर रिहाई कराने की दिशा में काम शुरू हो गया है. पाकिस्तान में भारतीय उच्चायुक्त ने विंग कमांडर की सकुशल रिहाई के लिए सभी तरह की कागजी कार्रवाई पूरी कर ली है. आगे की कार्रवाई के लिए पाकिस्तान विदेश ऑफिस अपना बयान जारी कर सकता है.

विंग कमांडर अभिनंदन की अटारी-वाघा बॉर्डर पर पहुंचने से पहले अटारी सीमा पर भारतीय वायुसेना की टीम पहुंच गई है.

विंग कमांडर अभिनंदन की आज स्वदेश वापसी हो रही है. वहीं भारत ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ पाकिस्तान पर लगातार दबाव बनाए रखे हुए हैं. भारत की ओर से पाकिस्तान को डोजियर सौंपे जाने के बाद देश की खुफिया एजेंसियों ने कुछ और दस्तावेज तैयार किए हैं जिसमें पाकिस्तान से भारत के खिलाफ जैश अपनी गतिविधियों को संचालित करता है. दूसरी ओर, भारत की ओर से दिए गए सबूतों को पाकिस्तान पर्याप्त नहीं मान रहा है. हालांकि भारत का कहना है कि उसके खिलाफ पाक की सीमा से आतंकी गतिविधियां लगातार संचालित की जा रही है.

Next Story
Share it