Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भारत के दबाव के सामने झुक गया पाकिस्तान, इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन को कल करेगा रिहा

भारत के दबाव के सामने झुक गया पाकिस्तान, इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन को कल करेगा रिहा
X

नई दिल्ली: इसे भारत सरकार का दबाव न कहें तो और क्या कहें। पाकिस्तान पर भारत सरकार का दबाव काम आया और संसद के संयुक्त सत्र में पीएम इमरान खाने ने खुद घोषणा की पायलट अभिनंदन वर्तमान को कल रिहा कर दिया जाएगा।बुधवार को पाकिस्तान वायुसेना के तीन एफ-16 विमानों भारतीय एयर स्पेस में घुसने की हिमाकत की थी। ये बात अलग है कि भारतीय वायुसेना की तरफ ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए एक एफ-16 विमान को मार गिराया। लेकिन इस बीच एफ-16 विमानों को खदेड़ने में जुटा मिग-21 विमान हादसे का शिकार हो गया और भारतीय पायलट पाक सीमा में पकड़ लिए गए।

इमरान खान ने शांति प्रयासों के तहत पाकिस्तान भारतीय पायलट को रिहा करने का फैसला किया है।



पाकिस्तान सेना की तरफ से बयान आया था कि दो भारतीय लड़ाकू विमान उसकी सीमा में दाखिल हो गए जिसे पाकिस्तानी वायु सेना ने मार गिराया। पाकिस्तान सेना की तरफ से एक वीडियो जारी कर बताया गया था कि किस तरह से भारतीय मिग विमानों से पाकिस्तानी एयर स्पेस में घुसने की कोशिश की थी। इसके साथ ही पाक सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने कहा कि दो भारतीय पायलटों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें से एक को सीएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पाकिस्तान की तरफ से इस तरह की जानकारी मिलने के बाद भारतीय पक्ष की तरफ से सधी प्रतिक्रिया आई। दोपहर सवा तीन बजे भारतीय विदेश मंत्रालय की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई और ये बताया गया कि पाकिस्तानी लड़ाकू जहाजों को इंगेजमेंट में एक भारतीय पायलट मिसिंग है।

इन तमाम घटनाक्रम के बीच पाक सेना के प्रवक्ता की तरफ से शाम को बयान आया कि पाकिस्तान के कब्जे में सिर्फ एक पायलट है। इस बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने साफ कर दिया था कि भारतीय पायलट के साथ किसी तरह की बदसलूकी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही बुधवार की रात तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि भारतीय सैन्य शक्ति और मौजूदा हालात के बारे में पीएम को विस्तार से जानकारी दी गई।

Next Story
Share it