Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पाकिस्तानी वायु सेना ने फिर की हिमाकत, पुंछ में भारतीय सरहद लांघने आए दो F-16 भागे

पाकिस्तानी वायु सेना ने फिर की हिमाकत, पुंछ में भारतीय सरहद लांघने आए दो F-16 भागे
X

नई दिल्ली : पाकिस्तान अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहा है। पाकिस्तानी वायु सेना ने गुरुवार को एक बार फिर भारतीय वायु सेना का उल्लंघन करने की कोशिश की लेकिन भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम की मुस्तैदी के चलते उन्हें वापस भागना पड़ा। शुरुआती रिपोर्टों के मुताबिक दो पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने करमारा से भारतीय वायु क्षेत्र में दाखिल होने की कोशिश लेकिन भारतीय सेना ने उनके इस प्रयास को विफल कर दिया। पाकिस्तानी वायु सेना के विमानों को मेंढर की तरफ से भागना पड़ा। हालांकि इस बारे में अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

पाकिस्तानी वायु सेना के विमान भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को तोड़ना चाहते थे और इसलिए उन्होंने करमारा क्षेत्र से भारतीय वायु सीमा में दाखिल होने की कोशिश की लेकिन वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए और उन्हें मेंढर इलाके की तरफ से खदेड़ दिया गया। यह भारतीय वायु रक्षा प्रणाली की मजबूती को दर्शाता है।

पाकिस्तानी वायु सेना ने बुधवार को कृष्णा घाटी और नौशेरा सेक्टर में भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी लेकिन वायु सेना ने उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया गया लेकिन पाकिस्तान इस बात से इंकार कर रहा है। हालांकि, उसका झूठ पकड़ा गया है क्योंकि एफ-16 का मलबा अब सामने आ गया है।

पाकिस्तानी वायु सेना की तरफ से होने वाले किसी भी दुस्साहस का जवाब देने के लिए भारतीय सेना पूरी तरह से तैयार है और पाकिस्तानी सीमा पर सुरक्षा निगरानी बेहद कड़ी है। भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम इतना मजबूत है कि पाकिस्तानी वायु सेना इसे लांघ नहीं सकती। तकनीकी रूप से भारत पाकिस्तान से कहीं आगे है। इसका पता इस बात से चलता है कि पाकिस्तानी के उन्नत लड़ाकू विमान एफ-16 को भारतीय मिग-21 ने मार गिराया।

Next Story
Share it