Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

फ़ातिमा भुट्टो ने इमरान खान से की अभिनंदन की रिहाई की मांग

फ़ातिमा भुट्टो ने इमरान खान से की अभिनंदन की रिहाई की मांग
X

भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की 'सुरक्षित' रिहाई की मांग सीमा पार भी उठ रही है। पाकिस्‍तान की पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की भतीजी फातिमा भुट्टो ने इमरान खान सरकार से यह मांग करते हुए कहा कि उनकी पीढ़ी के युवा पाकिस्‍तानी भारतीय उपमहाद्वीप में शांति चाहते हैं और इसलिए पाकिस्‍तान को चाहिए कि वह विंग कमांडर अभिनंदन की 'सुरक्षित' रिहाई सुनिश्चित करे।

फातिमा, बेनजीर के भाई मुर्तजा भुट्टो की बेटी और पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री रहे जुल्‍फीकार अली भुट्टो की पोती हैं। वह एक लेखिका हैं और विंग कमांडर रिहाई को लेकर अपील उन्‍होंने 'न्‍यूयार्क टाइम्स' में लिखे एक लेख में की है। उन्‍होंने लिखा है, 'हमने युद्ध में जिंदगी गुजार दी। मैं पाकिस्‍तानी सैनिकों को मरते हुए नहीं देखना चाहती। मैं भारतीय सैनिकों को मरते नहीं देखना चाहती। हम यतीमों के उपमहाद्वीप नहीं बन सकते।'

उन्‍होंने लिखा, 'मेरी पीढ़ी के पाकिस्‍तानियों ने अपनी बात रखने के लिए लड़ाई लड़ी है और हम शांति के लिए अपनी आवाज रखने से नहीं डरते।' उन्‍होंने साफ कहा कि उनकी तरह ही पाकिस्‍तान के अधिकांश लोग अपने पड़ोसी मुल्‍क के साथ तनाव नहीं चाहते।


फातिमा का यह लेख ऐसे समय में आया है, जबकि भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव चरम पर है। 14 फरवरी के पुलवामा हमले के बाद भारत ने जहां 26 फरवरी को पाकिस्‍तान के बालाकोट में जैश-ए-मोहम्‍मद के कैंप पर हमला किया, वहीं 27 फरवरी को पाकिस्‍तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर को उस वक्‍त हिरासत में ले लिया, जब पाकिस्‍तानी वायुसेना के विमान ने भारत के सैन्‍य प्रतिष्‍ठानों को निशाना बनाने का प्रयास किया।

भारत की मुस्‍तैदी ने हालांकि पाकिस्‍तान के इरादों को नाकाम कर दिया और पाकिस्‍तान के एक विमान को मार भी गिराया, पर भारत ने इस दौरान एक मिग-21 बायसन खो दिया और पायलट को पाकिस्‍तान ने अपनी हिरासत में ले लिया।


Next Story
Share it