Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

बूथ प्रभारी बैठक में सपा विधायक ललई ने गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का लिया संकल्प,PM पर की टिप्पणी

बूथ प्रभारी बैठक में सपा विधायक ललई ने गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का लिया संकल्प,PM पर की टिप्पणी
X

शाहगंज, जौनपुर। सपा के बूथ व सेक्टर प्रभारीयों मीटिंग में पूर्व मंत्री सपा विधायक शैलेंद्र यादव ललई ने कहा कि 2019 का लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। जौनपुर लोकसभा सीट बसपा के खाते में आईं है। सपा के प्रत्येक बूथ व सेक्टर प्रभारियों, नेता व कार्यकर्ताओं को गठबंधन के बसपा नेता व कार्यकर्ताओं को साथ लेकर सामंजस्य बनाकर इस बार भारी मतों से गठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने का संकल्प लेकर यहां से जाएं।

उसरहटा स्थित रेलवे क्रासिंग के पास आजाद टाउन पर विधानसभा के सभी बूथ अध्यक्षों व सेक्टर प्रभारियों की मीटिंग में चुनाव को लेकर रणनीति बनाई गई।

मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव बने सैयद उरूज का स्वागत हुआ। श्री यादव सेक्टर प्रभारियों व बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हर एक बूथ का प्रभारियों द्वारा पुन: जायजा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बूथ को हर हाल में मजबूत करने की जिम्मेदारियों को निभाएं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी की केंद्र में वर्तमान सरकार ने पांच सालों तक सिर्फ जुमलेबाजी की हैं। हर वर्ग का शोषण हो रहा है। इसलिए इस बार केंद्र की सरकार को देश से उखाड़ फेंकना हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमलावर रुख अपनाते हुए कहा की मैने आज तक उनके जैसा जोकर नही देखा आगे कहा की डॉक्टर राम मनोहर लोहिया औऱ बाबा साहब क सपना सामाजिक बराबरी औऱ हर धर्म जाति अपने अपने धर्मों के अनुसार पूजा एवं इबादत करने की आजादी का था मगर आज वर्तमान सरकार हिन्दू मुस्लिम में लड़ा कर नफरत पैदा करने कि भरसक कोशिश कार रही हैं जिसे सपा बसपा गठबंधन कभी सफल नही होने देगा. जिलामहासचिव हिसामुद्दिन शाह, मनोज यादव गल्लू, शिवकुमार विश्वकर्मा, अब्दुल्ला पहलवान, जयकुमार गौतम, मिथलेश यादव, त्रिभुवन यादव, धर्मेद्र मिश्रा, अरशद अहमद, अनवर भाई, उमेश चन्द्र गौतम, अरविंद पासवान, भीम निषाद आदि लोगो ने संबोधित किया। इस मौके पर सुफियान अहमद, देवमणि यादव, विक्रम बिंद, गयासुद्दीन, अरशद अंसारी, मुस्लिम अंसारी, मकसुद हसन समेत सैकड़ों पदाधिकारी मौजदू रहे। संचालन अखंड प्रताप यादव ने किया।

Next Story
Share it