Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

राजस्थान के चूरू में बोले पीएम मोदी- मैं देश नहीं झुकने दूंगा,विश्‍वास दिलाता हूं देश सुरक्षित हाथों में है

राजस्थान के चूरू में बोले पीएम मोदी- मैं देश नहीं झुकने दूंगा,विश्‍वास दिलाता हूं देश सुरक्षित हाथों में है
X

जयपुर । पीओके में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को चूरू शहर पहुंचे हैं। यहां पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहें हैं। उन्होंने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मैंने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

लोकसभा चुनाव 2019 में फिर सत्ता में वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक के बाद एक राज्य में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। इस कड़ी में पीएम मोदी मंगलवार को राजस्थान के चुरू में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पाकिस्तान में भारतीय वायुसेना के द्वारा की गई एयर स्ट्राइक के बाद प्रधानमंत्री की ये पहली रैली है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुरू की रैली में कहा कि आज देश का मिजाज अलग है। उन्होंने कहा कि मैं देश को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है। प्रधानमंत्री ने कहा कि 2014 में मैंने कहा था सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता को पढ़ा।

आज तड़के भारत ने कार्रवाई कर जैश के बालाकोट स्थित सबसे बड़े ट्रेनिंग कैम्प्स पर हमला कर तबाह कर दिया है और इसमें जैश के आला कमांडर्स और कई आतंकी मारे गए। विदेश मंत्रालय के अनुसार मसूद के रिश्तेदार समेत कई आतंकी इस एयर स्ट्राइक में मारे गए हैं।

राजस्थान में तीन दिन मे ही प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी जनसभा है। इससे पहले शनिवार को उन्होंने टोंक मे जनसभा की थी।

चूरू मे होने वाली इस जनसभा के जरिए पार्टी न सिर्फ चूरू, बल्कि इसके नजदीक की बीकानेर, श्रीेंगंंगानगर, हनुमानगढ, झुझूनूं और सीकर के लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं को भी साधने का प्रयास करेगी। यह पूरा क्षेत्र राजनीतिक रूप से पार्टी के लिए काफी अहमियत रखता है, क्योंकि इन पांच जिलों की 40 विधानसभा सीटों में से भाजपा के पास 13, कांग्रेस के पास 22 और पांच सीटें अन्य दलों के पास है।

ऐसे मे यहां इस बार कांग्रेस और अन्य दलों ने भाजपा के मुकाबले काफी बेहतर प्रदर्शन किया है। इस क्षेत्र में सैनिक व पूर्व सैनिक बडी संख्या में है, ऐसे में यहां प्रधानमंत्री इनके लिए भी कोई बडी घोषणा कर सकते है।

Next Story
Share it