Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

पुलवामा आतंकी हमले में NIA को बड़ी सफलता, अनंतनाग का निवासी सज्जाद भट की गाड़ी से हुआ था हमला

पुलवामा आतंकी हमले में NIA को बड़ी सफलता, अनंतनाग का निवासी सज्जाद भट की गाड़ी से हुआ था हमला
X

नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पहले कहा जा रहा था कि इस आत्मघाती हमले को एसयूवी या स्कॉर्पियों के जरिए अंजाम दिया गया था लेकिन अब एनआईए ने इसे लेकर अहम खुलासा किया है। इस हमले में इस्तेमाल होने वाली गाड़ी मारुति इको थी और उसके मालिक का नाम सज्जाद भट्ट है जो अनंतनाग जिले का रहने वाला है। इस हमले के बाद से ही वह फरार है।

एनआईए के जांचकर्ताओं ने फोरेंसिक और ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों की मदद से इस बात का पता लगाया है कि पुलवामा आतंकी हमले में जो वाहन प्रयोग में हुआ था वह मारूति इको थी। खबरों की मानें तो इसके मालिक सज्जाद भट्ट ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का दामन थाम लिया है। सज्जाद भट्ट की एक तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो रही है जिसमें वह हाथों में हथियार लिए नजर आ रहा है।

मारूति ईको की चेसिस का नंबर MA3ERLF1SOO183735 तथा इंजन का नंबर G12BN164140 को हेवन कालोनी, अनंतनाग के रहने वाले जमील अहमद हक्कानी को 2011 में बेच दिया गया था। इसके बाद गाड़ी को सात बार बेचा गया और अंत में यह गाड़ी 4 फरवरी 2019 को सज्जाद भट के पास पहुंची जो अनंतनाग के बिजबेहरा का रहने वाला था। सज्जाद सिराज-उल-उलूम, शोपियां का छात्र था। जम्मू-कश्मीर पुलिस की मदद से एनआईए की एक टीम ने 23 फरवरी को सज्जाद के घर पर छापा मारा। हालांकि तब तक सज्जाद फरार हो चुका था।

गौरतलब है कि पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गये थे। इस हमले की साजिश पाकिस्तान से संचालित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने रची थी। इस बर्बर घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सुरक्षा बलों को इसका बदला लेने के लिए खुली छूट दे दी गई है।


बताया जा रहा है कि इस खूनी खेल को अंजाम देने वाला पुलवामा का ही आदिल अहमद डार था। पुलवामा हमले के कुछ मिनट बाद ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स पर एक युवक की तस्वीर और दो वीडियो सर्कुलेट होने लगे। इन दोनों वीडियो में इस युवक ने पुलवामा हमले की जिम्मेदारी ली। इस वीडियो में खुद को जैश-ए-मोहम्मद का आतंकवादी होने का दावा करने वाले युवक ने खुद की पहचान पुलवामा के काकापोरा इलाके के गांदीबाघ के आदिल अहमद डार उर्फ वकास कमांडर के रूप में की।

पुलिस सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि सीआरपीएफ की बस से विस्फोटकों से ईको कार टकराने वाला संदिग्ध आत्मघाती हमलावर आदिल ही था। आदिल एक साल पहले जैश-ए-मोहम्मद में शामिल हुआ। अपने इस वीडियो में आदिल ने कहा है कि यह उसका अंतिम संदेश है। उसने अपने दोस्तों को दहशतगर्दी के रास्ते पर चलने का भी आह्वान किया है।



Next Story
Share it