Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

जे एल एम इण्टर कालेज में छात्र छात्राओं को खिलाई गयी एल्बेण्डाज़ोल

जे एल एम इण्टर कालेज में छात्र छात्राओं को खिलाई गयी एल्बेण्डाज़ोल
X

मुरादाबाद कुन्दरकी :

नगर स्थित जे एल एम इण्टर कालेज कुन्दरकी मुरादाबाद में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर छात्र छात्राओं को एल्बेण्डाज़ोल टैबलेट खिलाई गयी। भारत सरकार के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत 25 फरवरी को सभी विद्यालयो में एल्बेण्डाज़ोल की टैबलेट खिलाई गयी। प्रधानाचार्य मुहम्मद इरफान ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के महत्वपूर्ण स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय के छात्र छात्राओं को कृमि नाशक एल्बेण्डाज़ोल टैबलेट खिलाई गयी। शिक्षक तसलीम खान ने कहा कि प्रत्येक नागरिक को यह टैबलेट खानी चाहिए। जिससे कि पेट में उत्पन्न होने वाला कृमि एस्केरिस नष्ट हो जायेगा। जिसके कारण पेट दर्द, सिर दर्द, चक्कर आना, घुमनी आना, एनीमिया रोग आदि हो जाते हैं। यह एल्बेण्डाज़ोल टैबलेट नि:शुल्क खिलाई जाती हैं।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it