Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

चरण पखारने से नहीं, समस्या समाधान से आयेंगें कर्मचारियों किसानों नौजवानों के अच्छे दिन

चरण पखारने से नहीं, समस्या समाधान से आयेंगें कर्मचारियों किसानों नौजवानों के अच्छे दिन
X

बस्ती का सेवक कैसा हो विचार यात्रा के सातवें दिन खम्हरिया, मेढईया, अमारी, बरगदवा, भदासी, सिसई, बांसगांव, बरगदवा,सोनबरसा में जनसंपर्क के दौरान पूर्व विधानसभा प्रत्याशी चन्द्रमणि पाण्डेय ने सहज जनसेवा केन्द्र बसडीला (नरायनपुर)का पूजन कर विधिवत शुभारंभ करते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों की भांति मोदी योगी सरकार भी किसानों नौजवानों के मुद्दे पर विफल रही न नहरों में पानी आया न गन्ना घटतौली रूकी न कृषि उत्पाद का दाम बढा न ही शिक्षा चिकित्सा की दशा में सुधार हुआ न ही पुरानी पेंशन बहाल हुआ बेरोजगारी भत्ते की भांति दो हजार का खैरात बांटने व पैर पखारने से अच्छे दिन नहीं आयेंगें उन्होने अपील किया कि व्यक्ति के विकास के आधार शिक्षा चिकित्सा मे सुधार व समर्पित भाव से जनता की सेवा करने वाले को सेवक चुनें न कि धनबली बाहुबली दलबली को इस मौके पर बाबूराम बर्मा राम अनुज बर्मा जितेन्द्र सिंह महेश सिंह त्रिलोकी सिंह रामशब्द सोनी कमलदीप शर्मा राजेश बर्मा रामकल्प चौधरी सतीश श्रीवास्तव इंद्रमणि मिश्र शशीधर शुक्ल आदर्श शुक्ल सुनील यादव सत्यम शुक्ला पप्पू यादव अम्ब्रीश मिश्र विनोद चौधरी शिवप्रसाद चौधरी विवेक पाण्डेय पवन बर्मा गणेश पाण्डेय सहित सैकडों ग्रामीण व क्षेत्रवासी मौजूद रहे

Next Story
Share it