Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

शहीद के गांव से युवा तिरंगा लेकर आतंकियों को ललकारने पाकिस्तान की सीमा के लिए रवाना

शहीद के गांव से युवा तिरंगा लेकर आतंकियों को ललकारने पाकिस्तान की सीमा के लिए रवाना
X


पुलवामा हमले के विरोध में मैनपुरी के युवा हाथों में तिरंगा लेकर भारत माता के जयकारे लगाते हुए पैदल पाकिस्तान की सीमा के लिए रवाना हो गए हैं। उनकी मांग है कि इस कायराना हरकत का पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जाए।

युवाओं की यह पदयात्रा विनायकपुर के शहीद रामवकील को श्रद्धांजलि है। रविवार को शहीद रामवकील के बेटे ने हरी झंडी दिखाकर पदयात्रा को रवाना किया। शहीदों की जय-जयकार करते हुए युवा नगर भ्रमण के बाद रवाना हो गए।

पुलवामा आतंकी हमले में मैनपुरी के गांव विनायकपुर के रामवकील शहीद हो गए थे। उन्हें श्रद्धांजलि स्वरूप विनायकपुर व आसपास के गांव के युवाओं ने मिलकर पाकिस्तान सीमा तक पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है।

शहीद के बेटे ने तिरंगा लहराकर रवाना किया

रविवार को बरनाहल के नारायण वाटिका में शहीद रामवकील के पुत्र राहुल ने पिता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद राहुल ने तिरंगा लहराकर युवाओं को रवाना किया। नगर के भ्रमण के बाद युवा यहां से रवाना हो गए।

पदयात्रा में शामिल विक्रम सिंह ने कहा कि भारत सरकार की बेरुखी के चलते क्षेत्र के करीब सौ युवाओं ने पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया। युवा पाकिस्तान सीमा तक पैदल जाकर आतंकवादी संगठनों को ललकारेंगे।

युवा आगरा, भरतपुर होते हुए जैसलमेर में पाकिस्तान सीमा तक जाएंगे। इस पदयात्रा में रोबिन्स कुमार, रमनकांत यादव, मनोज कुमार, प्रवीन कुमार, सुबोध कुमार, अजय कुमार, राजेश कुमार, आदेश कुमार, चरन सिंह शाक्य समेत 100 युवा शामिल हैं।

Next Story
Share it