Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी संतो के सानिध्य से होता है संस्कृति का बोध - विजयपाल

मुरादाबाद बिलारी संतो के सानिध्य से होता है संस्कृति का बोध - विजयपाल
X

बिलारी। नगर के रेलवे स्टेशन रोड स्थित प्रेम शांति सदन में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार शाखा बिलारी की गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसमें समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियों, नशा पान, मधपान व वातावरण की शुद्धि को घर-घर यज्ञ करने पर गहनता से विचार विमर्श हुआ कहा कि आज युवा कुरीतियों में फंस कर अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हैं। उन्हें उचित मार्गदर्शन की अति आवश्यकता है ।

रविवार को आयोजित गोष्ठी में बोलते हुए गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता आचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि आज समाज का युवा नशापान मधपान व अनेकों सामाजिक कुरीतियों में फंस कर अपने जीवन को बर्बाद कर रहा है । जिसे रोकना समाज की नैतिक जिम्मेदारी बनती है। गायत्री परिवार मद्य निषेध कार्यक्रम व वातावरण की शुद्धि को घर-घर यज्ञ करने का कार्यक्रम आयोजन करेगा। बताया कि आज युवा संत गुरुओं के संपर्क से दूर होता जा रहा है। जिससे वह अनेकों बुराइयों में फंसता जा रहा है, क्योंकि गुरु व संतो के सानिध्य से ज्ञान लाभ व अपनी संस्कृति का बोध होता है। इसी बीच गायत्री परिजनों ने देश के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 10 मिनट गायत्री महामंत्र मौन का जाप किया। गोष्ठी में मुख्य रूप से हर्ष राघव, सुखबीर सिंह, राम सिंह, इंद्रपाल सिंह ,मनोहर सिंह, विजय सिंह ,दीपक सिंह, हेम सिंह, सजल राघव, रुचि राघव ,नीरज गुप्ता, मिथिलेश श्रीवास्तव, सावित्री पांडे, विजय गुप्ता आदि सहित अनेकों गायत्री परिजनों ने भाग लिया।..... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it