Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

मुरादाबाद बिलारी कोतवाली में कावड़ यात्रा को लेकर आयोजित की गई अमन कमेटी की बैठक

मुरादाबाद बिलारी कोतवाली में कावड़ यात्रा को लेकर आयोजित की गई अमन कमेटी की बैठक
X

बिलारी। कोतवाली परिसर में अमन.कमेटी की बैठक में सीओ एएसपी सोनम कुमार आईपीएस ने कहा कि सभी लोग मिलजुल कर रहे और आपसी सौहार्द और बढ़ाएं। बिलारी क्षेत्र की पुराने जमाने से चली आ रही एकता और सौहार्द को उन्होंने अच्छा बताया। नागरिकों द्वारा हाईवे पर बाधित हो रहे यातायात की समस्या बताने पर समाधान कराने का भरोसा दिया।

एएसपी द्वारा ग्राम प्रधानों व पालिका सदस्यों, व्यापार मंडल पदाधिकारियों आदि से परिचय प्राप्त किया। अधिवक्ता आदीष कुमार जैन ने बिलारी नगर की सड़कों पर आए दिन लग रहे जाम के बारे में अवगत कराया। चार मार्च को महाशिवरात्रि पर्व के बारे में जानकारी ली गई तो बताया किस दिन सहसपुर में शिव मंदिर पर श्रीरामचरितमानस का अखंड पाठ होता है। पाठ के विश्राम पर आरती उपरांत धूमधाम के साथ शिव बारात निकाली जाती है। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा भी शिवरात्रि पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। इनके द्वारा भी शोभा यात्रा निकाली जाती है। इसके अलावा रेलवे ओवर ब्रिज वाले प्राचीन शिव मंदिर में तेरस का विशाल मेला लगता है। बड़ी संख्या में कांवरिया जल अर्पित करते हैं। इसके अलावा सभी शहरों में जलाभिषेक को भीड़ लगी रहती है। बैठक में कोतवाली प्रभारी कमरुल हसन खां, सभी उप निरीक्षकों के अलावा मुन्ना श्रोत्रिय, संजय जैन, अजयपाल सिंह, नरेश गुप्ता, पंकज चौहान, दुष्यंत चौहान, नरेंद्र सिंह ठाकुर, अशोक गुप्ता, मनोज अग्रवाल, जगतनारायण शर्मा, डॉ बीरबल, जोधा सिंह यादव, तेज प्रताप सिंह चौहान, मोहम्मद अजीम अंसारी, मुख्त्यार आलम बंजारा, राकेश यादव, प्रवेश प्रजापति, गंगा सरन, सखावत सलमानी, देवेश शर्मा, चेतन चौधरी, प्रधान कल्याण सिंह, रामौतार सिंह, बाबू हुसैन, उदयवीर सिंह, डॉ अनीस अहमद, महेश पाल, आदीश कुमार जैन, दीपक गोस्वामी, इकरार हुसैन, गोपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।.... रिपोर्ट वारिस पाशा जनता की आवाज से बिलारी मुरादाबाद

Next Story
Share it