Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

उन्नाव : अखिलेश यादव ने शहीद अजीत कुमार के परिजनों से की मुलाकात

उन्नाव : अखिलेश यादव ने शहीद अजीत कुमार के परिजनों से की मुलाकात
X

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज पुलवामा हमले में शहीद हुए अजीत कुमार के घर पहुंचे. अखिलेश यादव ने परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इससे पहले सपा अध्यक्ष ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए फिदायीन हमले में शहीद हुए अजीत कुमार आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. बता दें कि इससे पहले अजीत कुमार आजाद की बेटी ईशा से कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने फोन पर बात की थी. ईशा ने प्रियंका को बताया कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनना चाहती है. इस पर प्रियंका गांधी ने कहा, 'हम प्रॉमिस करते हैं कि हम आपकी मदद करेंगे'.

उन्नाव कोतवाली क्षेत्र के लोकनगर मोहल्ले में रहने वाले शहीद जवान अजीत कुमार आज़ाद सीआरपीएफ बटालियन 115 में तैनात थे. मां अपने बेटे की तो पत्नी अपने पति की शहादत के बाद गुमसुम सी हैं. शहीद पिता की बेटी सरकार से कार्रवाई की मांग उठा रही है. उन्नाव के लोक नगर के रहने वाले अजीत कुमार आजाद गुरुवार को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद हो गए. बताया जा रहा है कि शहीद जवान रविवार को ही कश्मीर के लिए रवाना हुआ था. लेकिन परिवार वालों को क्या पता था कि उनका भाई, बेटा, पति और पिता अब लौटकर वापस नहीं आएगा. पति की शहादत की खबर सुनते ही पत्नी बदहवास होकर गिर गईं, मां के आंसू रोके नहीं रुक रहे हैं. शहीद जवान के दो बेटियां भी हैं.

गौरतलब है कि गुरुवार को सीआरपीएफ का काफिला जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था. काफिले में करीब 78 गाड़ियां थीं, जिनमें 2500 से ज्यादा जवान मौजूद थे. आतंकियों ने जिस बस को टारगेट बनाया, उसमें 40 से ज्यादा जवान मौजूद थे. जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने 350 किलो विस्फोटक से लदे वाहन को सीआरपीएफ की बस से भिड़ा दिया, जिससे हुए ब्लास्ट में हमारे जवानों के लहू से सड़कें लाल हो गईं. इस हमले में सीआरपीएफ के कुल 40 जवान शहीद हो गए.

Next Story
Share it