Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

एयरो इंडिया शो के पार्किंग में लगी ऐसी भीषण आग, धू-धू कर जलीं कारें

एयरो इंडिया शो के पार्किंग में लगी ऐसी भीषण आग, धू-धू कर जलीं कारें
X

नई दिल्ली : कर्नाटक के बेंगलुरु में एशिया के सबसे बड़े मिलिट्री एविएशन शो एयरो इंडिया 2019 में शनिवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कार्यक्रम के पास पार्किंग स्थल में भीषण आग लग जाने के कारण वहां पार्क करीब 300 गाड़ियां जलकर राख हो गईं। बताया जा रहा है कि आगजनी के हादसे के बाद कुछ देर के लिए एयरो इंडिया शो को रोक दिया गया है। घटनास्थल से कई तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीरों में आसमान में उठते घने काले धुएं को देखा जा सकता है।

आग की लपटें इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही समय में इसने कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया। सूचना मिलने पर मौके पर फायर डिपार्टमेंट पहुंच आगजनी की घटना पर काबू पाने की कोशिश की। वहां पार्क की हुई बाकी गाड़ियों को आग से बचाने के लिए उन्हें वहां से तत्काल हटा लिया गया। वहीं बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने के कारण आग की लपटें सूखे घास पर तेजी से फैल गईं।



बेंगुलुरु पुलिस के मुताबिक हादसे में अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। हालांकि बचाव कार्य अभी भी जारी है। आग कैसे लगी है अभी तक इसके कारणों को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बचाव व राहत कार्यों के साथ-साथ आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।



आपको बता दें कि 20 फरवरी से शुरू हुए एयरो शो में अब तक यह दूसरा बड़ा हादसा है। इसके पहले रिहर्सल के दौरान 19 फरवरी को विंग कमांडर साहिल की विमान क्रैश हो जाने से मौत हो गई थी। यह हादसा दो लड़ाकी विमान के टकरा जाने के कारण हुआ था। शो में लड़ाकी विमान राफेल ने धीमी रफ्तार से उड़ान भरकर उन्हें श्रद्धांजलि दी थी।

गौरतलब है कि 'एयरो इंडिया 2019' का आयोजन बेंगलुरु के येलहंका में किया गया है इसका 12वां संस्करण 20-24 फरवरी तक आयोजित हो रहा है। इस शो में दुनियाभर के करीब 100 से ज्यादा कंपनियां हिस्सा ले रही हैं।

Next Story
Share it