Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

OIC बैठक में भारत 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के तौर पर आमंत्रित, वैश्विक रूप से बढ़ते भारतीय प्रभाव का प्रतीक

OIC बैठक में भारत गेस्ट ऑफ ऑनर के तौर पर आमंत्रित, वैश्विक रूप से बढ़ते भारतीय प्रभाव का प्रतीक
X

नई दिल्ली: विदेश मंत्री (EAM) सुषमा स्वराज अगले महीने अबु धाबी में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगी। विदेश मंत्रालय (MEA) ने कहा, 'सुषमा स्वराज 1 और 2 मार्च के दौरान अबू धाबी में इस्लामिक सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की परिषद के 46वें सत्र के उद्घाटन समारोह को संबोधित करेंगी।' संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के विदेश मंत्री शेख अब्दुल्ला बिन जायद अल नाहयान ने स्वराज को निमंत्रण दिया। उन्हें 'गेस्ट ऑफ ऑनर' के रूप में आमंत्रित किया गया है।

भारत ने निमंत्रण के लिए यूएई के नेतृत्व को धन्यवाद दिया और कहा कि इसे स्वीकार करने में खुशी है। विदेश मंत्रालय ने कहा, 'हम इस निमंत्रण को यूएई के प्रबुद्ध नेतृत्व की इच्छा के रूप में देखते हैं जो हमारे तेजी से बढ़ते हुए निकट द्विपक्षीय संबंधों से आगे बढ़कर बहुपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सच्ची बहुपक्षीय साझेदारी कायम करता है।'


विदेश नीति पर नजर रखने वालों ने कहा कि मुस्लिम देशों के प्रभावशाली समूह से स्वराज को निमंत्रण वैश्विक रूप से बढ़ते भारतीय प्रभाव का प्रतीक है। यह निमंत्रण पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश देता है कि ओआईसी भारत को एक महत्वपूर्ण सहयोगी मानता है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, 'यह निमंत्रण संयुक्त अरब अमीरात के साथ भारत की व्यापक रणनीतिक साझेदारी में एक मील का पत्थर है। इस आमंत्रण को भारत में 185 मिलियन मुसलमानों की उपस्थिति ,अहम योगदान और इस्लामिक दुनिया में भारत के योगदान के स्वागत के रूप में भी देखा जाता है।'

ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन (OIC) 1969 में स्थापित किया गया एक अंतरराष्ट्रीय संगठन है, जिसमें 57 सदस्य राष्ट्र शामिल हैं। इसमें 40 देश मुस्लिम प्रमुख देश हैं।


Next Story
Share it