Janta Ki Awaz
उत्तर प्रदेश

भदोही में पटाखा करोबारी के मकान में विस्फोट, दस की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

भदोही में पटाखा करोबारी के मकान में विस्फोट, दस की मौत, कई गंभीर रूप से घायल
X

भदोही, । जिला मुख्‍यालय से करीब तीस किलोमीटर दूर चौरी थाना क्षेत्र के रोटहां गांव में शनिवार की दोपहर पटाखा कारोबारी के घर संदिग्ध परिस्थितियों में विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना भीषण था कि पूरा मकान धमाके में ध्वस्त हो गया। वहीं आसपास के मकान भी विस्‍फोट होने के बाद चटक गए। विस्‍फोट की वजह से आसपास का इलाका धमाके से थर्रा उठा। जिसे भी जानकारी हुई माैके की ओर अनहोनी की आशंका में दौड़ पड़ा। हादसे में दस लाेगों की मौत हो गई जबकि दर्जन भर लोग घायल हो गए। मृतकों में कारखाना मालिक और तीन परिजनों के अलावा शेष पश्चिम बंगाल के कारीगर शामिल हैं।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर : प्रशासनिक अधिकारियों के पहुुंचने से पूर्व ही स्‍थानीय लोगों ने अपने स्‍तर पर ही राहत और बचाव कार्य शुरु कर दिया और हादसे में प्रभावित लोगों को बाहर निकाला। हादसे के बाद सड़क पर यातायात बाधित हो गया, वहीं सुरक्षा कारणों से लोगों को मौके पर जाने से भी रोक दिया गया है। सुरक्षा दस्‍ते भी हादसे की वजहाें की पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए हैं। यातायात बहाली के लिए दोपहर डेढ़ बजे सड़क पर फैले मलबे को साफ करने के लिए जेसीबी बुला ली गई। इसके बाद हादसा स्थल को सुरक्षा एजेंसियों ने अपने नियंत्रण में लेकर यातायात बहाल कर दिया।

राहत और बचाव कार्य जारी : मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कई लोगों की हादसे में मौत हुई है, घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पुलिस बल ने पहुंच कर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। प्रारंभिक तौर पर मौके से दस लोगों का शव मकान के मलबे से बरामद किया गया है। मृतकों में एक कलिक मंसूरी जबकि दूसरा इरफान मलिक बताया गया है जबकि अन्‍य फ‍िलहाल अज्ञात हैं। वहीं हादसे में दस लोगों के मौत की बात सामने आ रही है। स्‍थानीय लोगों के मुताबिक हादसे के दौरान इस पटाखा कारखाने में काफी लोग कार्यरत थे। हादसे में घायल लगभग दर्जन भर लोगों को निकालकर अस्‍पताल भेजा गया है। भदोही में हादसे ही जानकारी होने के बाद वाराणसी से भी आलाधिकारी मौके पर जांच पड़ताल के लिए पहुंचे। एडीजी जोन सहित एनडीआरएफ की राहत और बचाव कार्य की टीम भी मौके के लिए रवाना हो गई है।

इस तरह हुआ हादसा और चला राहत व बचाव कार्य : चौरी थाना क्षेत्र के रोटहा बाजार में पटाखा कारोबारी अख्तर अली के मकान में शनिवार की दोपहर अचानक बम धमाका होने से आपस में सटे हुए दो मकान जमींदोज हो गए। धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर तक इसकी आवाज सुनाई दी। मकान गिरने के साथ की मौके पर हड़कंप और चीखपुकार मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी राहत और बचाव कार्य में जुट गए। स्थानीय लोगों के सहयोग से मकान के मलवे को हटा कर शव को बाहर निकालने का कार्य शुरू हो गया है। जिसमें दस लोगों के शव बाहर निकाले गए हैं। वहीं हादसे में दर्जन भर लोग घायल हैं जबकि बंगाल का एक मजदूर गंभीर रूप से घायल है। उसे स्‍थानीय लोगों के सहयोग से भदोही के एमबीसी अस्पताल पहुंचाया गया है, चिकित्‍सकों के अनुसार उसके सिर में गंभीर चोट होने से हालत चिंताजनक बनी हुई है।

भदोही की तरफ जाने वाले वाहन रोके गये : भदोही जनपद के चौरी बाजार के पास रोटहां गांव में हुए बम विस्फोट को लेकर सेवापुरी में कपसेठी पुलिस ने चौराहे के पास भदोही की ओर जा रहे सभी वाहनों को चौराहे से बाबतपुर व कछवां रोड की तरफ मोड दिया जा रहा है। वहीं कपसेठी चौराहे पर एक दर्जन के करीब पुलिस के जवान तैनात कर दिए गये हैं। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी का कहना है कि एहतियात के तौर पर वाहनों को रोका जा रहा है। क्योंकि घटना स्थल वाराणसी-भदोही मार्ग के पास का है।

Next Story
Share it